Haryana News : भाजपा राज में प्रदेश बन चुका नशे का अड्डा : Aditya Surjewala
कैथल, 1 दिसंबर (हप्र)
कैथल से कांग्रेस के विधायक आदित्य सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि आज हरियाणा नशे का अड्डा बन चुका है, लेकिन बावजूद इसके हरियाणा को खोखला कर रहे नशे के नासूर से बचाने के लिए भाजपा सरकार न नशा माफियायों पर लगाम लगा पा रही और न ही नशा मुक्ति केंदों पर जरूरी इंतजाम कर पा रही। नशा पीडि़तों के इलाज के लिए बने प्रदेश भर के नशा मुक्ति केंद्र खुद ही बीमार पड़े हैं। कहीं स्टाफ़ नहीं तो कहीं बजट की मार चल रही है। नशे की बर्बादी में डूबते हरियाणा को बचाने के लिए आखिर भाजपा सरकार कब जिम्मेदारी लेगी।
विधायक आदित्य सुरजेवाला व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सुदीप सुरजेवाला ने गांव देवीगढ़, शेरगढ़, ड्योढखेड़ी, भैणीमाजरा, पट्टी अफगान और वार्ड 30 डोगरा गेट में धन्यवाद कार्यक्रम किए और आदित्य सुरजेवाला को विधानसभा में भारी जीत दर्ज करवाने पर जनता का आभार व्यक्त किया। गांव व शहर में धन्यवादी कार्यक्रमों में वो भाजपा सरकार पर हमलावार हैं और भाजपा पर जनविरोधी होने का आरोप लगा रहे हैं, आदित्य सुरजेवाला ने कि हरियाणा को बचाने के लिए इन मौत के सौदागरों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की जरूरत है। मगर भाजपा सरकार सब जानबूझकर खुद सत्ता के नशे में डूबी हुई है। सुरजेवाला ने कहा कि नशे के जहर में डूबते हरियाणा के 120 नशा मुक्ति केंद्र भी अब सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रहे हैं जिस कारण मरीजों का इलाज भी मुश्किल हो चुका है।