Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News : हरियाणा में मिली युवती की सिर कटी लाश, दाएं पैर पर बांधा हुआ था काले रंग का धागा; जांच में जुटी पुलिस

शव मिलने की सूचना पर थाना प्रताप नगर पुलिस सी आई ए यमुनानगर टीम मौके पर पहुंची

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जगाधरी पांवटा एनएच पर गांव बहादुरपुर के खेतों में रविवार दोपहर नग्न अवस्था में एक युवती की सिर कटी लाश पड़ी मिली। लाश पांवटा नेशनल हाईवे से सटे पॉपुलर की नर्सरी में पड़ी हुई थी। नर्सरी संचालक ने लाश मिलने की सूचना तुरंत खेत मालिक को दी।

किसान ने खेत में डेड बॉडी मिलने की सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी। शव मिलने की सूचना पर थाना प्रताप नगर पुलिस सीआईए यमुनानगर टीम मौके पर पहुंची। थाना प्रताप नगर प्रबंधक नर सिंह ने बताया कि पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे आसपास के सीसीटीवी की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जगाधरी पांवटा साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार दोपहर को गांव बहादुरपुर के खेतों में लगी पॉपुलर की नर्सरी में एक सिर कटी युवती की लाश पड़ी मिली। खेत मालिक परमजीत सिंह ने तुरंत घटना की सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी गई। थाना प्रताप नगर पुलिस, सीआईए टीम, फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर आसपास के एरिया की छानबीन की है। अभी तक पुलिस के हाथ कोई बड़ा सबूत नहीं लगा है। पुलिस ने सनूकर डॉग की मदद से भी खेतों में जांच की गई।

Advertisement

Advertisement

सुनकर डॉग भी कुछ दूर अंदर जाकर वापस लौट आया है। थाना प्रताप नगर प्रबंधक नर सिंह ने बताया कि दोपहर 1 बजे पुलिस को युवती की डेड बॉडी मिलने की सूचना मिली। मौके पर जाकर देखा तो लाश का सिर धड से गायब था। पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक युवती नग्न अवस्था में पड़ी हुई थी। पेट पर दाएं ओर हल्का सा निशान है। और दाएं पैर पर काले रंग का धागा बांधा हुआ है। आसपास के सीसीटीवी में घटना की जांच की जा रही है। रविवार सुबह के समय धुध पड़ रही थी। नर्सरी संचालक विजय ने बताया कि खेतों में लगा ट्यूबवेल किसी कारण से बंद पड़ा था। जैसे ही वह साथ लगते गुरुद्वारा साधु बेला से पानी लेने के लिए निकला तो उसकी नजर सड़क के साथ लगते नर्सरी के खेत में पड़ी। उसने नजदीक जाकर देखा कि महिला का शव पड़ा हुआ है। उसने तुरंत अपने खेत मालिक को घटना की जानकारी दी।

खेत मालिक परमजीत ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने खोजी कुत्ते की मदद से जांच की गई। अभी तक शव के आसपास कोई प्रूफ पुलिस के हाथ नहीं लगा है। थाना प्रबंधक नर सिंह ने बताया कि लाश 24 घंटे से अधिक पुरानी नहीं है। युवती की उम्र लगभग 25 वर्ष है। जगाधरी पांवटा नेशनल हाईवे से करीब 100 मीटर की दूरी पर लाश मिली है। ऐसे में अंदेशा है कि रात के वक्त हत्या के बाद लाश को यहां फेंक दिया गया। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है की मर्डर कहीं और किया गया।

उसके बाद युवती के शव को ठिकाने लगाने के लिए खेत में फेंक दिया गया। जिस जगह लाश मिली है उसके कुछ ही दूरी पर कलेसर नेशनल पार्क है। साथ ही यूपी की सीमा भी कुछ दूरी से शुरू हो जाती है। अभी तक की जांच में पुलिस के हाथ कोई पुख्ता सबूत नहीं लगे हैं जिनके आधार पर उसकी पहचान की जा सके। केवल युवती के पेट पर दाएं नीचे की तरफ काले रंग का लहसुन जैसा बर्थमार्क बना है। दूसरा दाएं पैर पर काले रंग का धागा बांधा हुआ है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला विवाहित होगी।

पुलिस की प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस को अंदेशा है कि किसी बाहर के इलाके के आरोपियों ने हत्या की है। पुलिस ने बताया कि आसपास किसी युवती के गायब होने की सूचना पुलिस के पास नहीं है। दूसरा पहचान मिटाने के लिए ही शव से सिर अलग किया गया है। पुलिस ने बताया कि आसपास इलाके में कही पर भी अभी तक सिर मिलने की कोई सूचना नहीं है। शायद इसी वजह से कपड़े भी गायब किए गए ताकि किसी भी सूरत में महिला की पहचान ना हो पाए। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी रजत गलिया सिया यमुनानगर की टीम मौके पर पहुंच गई है। थाना प्रताप नगर प्रबंधक इंस्पेक्टर नरसिंह ने बताया कि उन्हें दोपहर के समय महिला की लाश मिलने की सूचना मिली थी। सीसीटीवी की जांच की जा रही है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है।

Advertisement
×