मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News: तैयार थी दूल्हे की गाड़ी, बज रहा था डीजे, फिर कुछ ऐसा हुआ कि थम गए पहिए

Haryana News: बरवाला के बालक से कलायत जानी थी बारात
नाबालिग लड़के के परिजनों की काउंसलिंग करती जिला विवाह निषेध अधिकारी।
Advertisement

राजेश चुघ/निस, बरवाला, 14 फरवरी

Haryana News: खंड बरवाला के बालक गांव में शुक्रवार दोपहर को बाल विवाह निषेध अधिकारी की टीम ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर एक नाबालिग लड़के का विवाह रुकवाया।

Advertisement

नाबालिग लड़के की बारात आज शुक्रवार को ही कलायत जाने के लिए तैयार खड़ी थी। घर के बाहर डीजे बज रहा था। दूल्हे की बारात वाली गाड़ी सजी हुई थी। इसकी सूचना जब बाल विवाह निषेध अधिकारी बबीता चौधरी को मिली तो वह तुरंत हरकत में आई और बरवाला पुलिस की टीम को तुरंत अपने साथ लेकर बालक गांव में जा पहुंची।

सजी हुई दूल्हे की गाड़ी।

मौके पर पहुंचकर अधिकारी बबीता चौधरी ने बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत नोटिस दिया और साथ ही जिस लड़के की बारात जानी थी उसकी उम्र से संबंधित दस्तावेज मांगे। लड़के के पिता का तो निधन हो चुका था। उसके बड़े भाई ने उसकी उम्र के जो दस्तावेज प्रस्तुत किए।

उनके अनुसार लड़का नाबालिग पाया गया। उसकी उम्र 17 वर्ष 11 महीने पाई गई। जबकि लड़के की विवाह योग्य उम्र कानून के अनुसार 21 वर्ष होनी चाहिए। इसके बाद बबीता चौधरी व टीम में शामिल सचिन मेहता आदि ने उस परिवार की काउंसलिंग की और उन्हें समझाया।

बाल विभाग निषेध अधिकारी बबीता चौधरी ने इस परिवार को पाबंद भी किया। इसके बाद परिवार ने टीम को यह लिखित में दिया कि जब तक लड़का 21 वर्ष का नहीं हो जाएगा तब तक वह उसका विवाह नहीं करेंगे।

Advertisement
Tags :
Child MarriageHaryana Child Marriageharyana newsHindi Newsबाल विवाहहरियाणा बाल विवाहहरियाणा समाचारहिंदी समाचार
Show comments