Haryana News : सिरसा में अवैध रूप से बने मंदिर की चारदीवारी ढहाई, लोगों ने जताया विरोध; कई हिरासत में
सिरसा, 11 अप्रैल(हप्र/ आनंद भार्गव)।
Haryana News : नगर परिषद व पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रानियां रोड पर बने वानरेश्वर बाला जी इच्छापूर्ण मंदिर की चार दीवारी को हटा दिया। इस दौरान मोहल्लावासियों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस के आगे किसी की नहीं चली।
पुलिस टीम ने जेसीबी की मदद से सड़क पर अवैध रूप से बनी चारदीवारी ढहा दी। इस दौरान कुछ लोगों के विरोध करने पर उन्हें हिरासत में भी लिया गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस जगह पर एक बंदर की करंट लगने से मौत हो गई थी।
इसके बाद लोगों ने वहां बंदर को जमीन में दबाकर चबूतरा बना दिया और पक्षियों को दाना डालने लगे। बाद में वहां मंदिर बना दिया गया। उन्होंने बताया कि यहां रोजाना सुबह शाम पूजा होती है।
शहर में अनेक जगहों पर है अवैध कब्जे
सिरसा शहर में मंदिरों व समाजसेवी संस्था के नाम पर अनेक जगह सरकारी जमीन और हुडा की ग्रीन बैल्ट पर कब्जा किया हुआ है। जनता भवन रोड पर श्याम बगीची, अग्रवाल पार्क, रोटी बैंक, रविदास धर्मशाला सहित अनेक धार्मिक स्थल ग्रीन बैल्ट की जमीन पर विकसित हो चुके हैं। एक्टिविस्ट करतार सिंह ने सरकारी जगहों पर अवैध कब्जों के मामलों को लेकर प्रशासन के उच्चाधिकारियों को शिकायतें भी लगाई है, परंतु अभी तक अधिकारी कार्रवाई से बच रहे हैं।