Haryana News : जंगल में गूंजा आतंक... मौन साधना में लीन संत पर कातिलाना हमला, वन विभाग और ग्रामीणों की बहादुरी से पकड़े गए आरोपी
छछरौली, 20 मई(पवन बटार)
Haryana News : अजात आश्रम चिक्कन के संत शिव पुत्र ब्रह्मचारी पर देर रात तो दो बाइक पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने चाकू लाठी डंडे व सरिए से हमला कर घायल कर दिया। बदमाशों ने संत को घायल कर रस्से से बांधकर एक कमरे में बंधक बनाकर मंदिर में लूटपाट की। चोरों ने मंदिर में रखे तमाम सामान की उलट-उलट कर जांच की और कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
मोनी बाबा ने छत से कूद कर घायल अवस्था में गांव पहुंचकर सरपंच को घटना की जानकारी दी। सरपंच व ग्रामीणों तथा वन विभाग के कर्मचारियों की मदद से नाकाबंदी कर जंगल के बीच छुपे यूपी निवासी चारों बदमाशों को दो बाइक सहित पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। शिवालिक की पहाड़ियों की तलहटी में जंगल के बीच बने अजात आश्रम चिक्कन के एकांतवास में मोन साधना कर रहे बाबा संत शिवपुत्र ब्रह्मचारी को देर रात चार बदमाशों ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया।
लूटपाट के इरादे से मंदिर में घुसे बदमाशों ने संत पर चाकुओं व सरिए से घातक प्रहार कर उसे मूर्छित अवस्था में रस्से से बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया। लुटेरों ने मंदिर में रखे सामान की जांच पड़ताल कर कीमती सामान व नगदी लेकर बाइक से फरार हो गए। घायल अवस्था में बाबा ने जैसे तैसे मंदिर की छत से कूद कर 2 किलोमीटर पैदल गांव चिक्कन पहुंचकर सरपंच रामकुमार कश्यप को आप बीती सुनाई। सरपंच ने घायल बाबा को इलाज के लिए यमुनानगर अस्पताल दाखिल किराया। सरपंच ने तुरंत गांव के सुनहरा, सुखदेव, ज्ञानचंद, कृष्ण, योगेश, जनेसर, जोगिंदर आदि को इकट्ठा कर रास्तों पर नाकाबंदी कर दी।
वहीं, दूसरी ओर गांव से बाहर निकलने वाले वन विभाग के नाके पर वनरक्षक सुरेंद्र कुमार व छबील दास को फोन कर घटना की जानकारी देकर नाका लगा दिया। जैसे ही बदमाश चोरी का माल लेकर बाइक से नाके से गुजरने लगे तो वन रक्षकों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। बदमाश वापस लौटकर जंगल की ओर भागने लगे। वन विभाग के रक्षकों ने बदमाशों की एक बाइक को घेर लिया। बदमाश अंधेरे में जंगल की ओर जाकर छुप गए। ऊपरली चिक्कन के मुस्लिम युवाओं साजिद, आलमगीर, तैयब, जफरु, नसीम आदि ने निचली चिक्कन के युवको के साथ मिलकर रात को ही जंगल की छानबीन शुरू कर दी। इसी दौरान जंगल में छुपे चारों बदमाशों को काबू कर लिया गया।
बदमाशों की दोनों बाइक भी कब्जे में ले ली गई हैं। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि चारों बदमाश यूपी के शेरपुर पेलों गांव के रहने वाले हैं। वह कुछ समय पहले चिक्कन तटबंध के निर्माण पर लेबर का काम कर चुके हैं। बदमाशों ने पूछताछ में अपना नाम मुकारिब, मुनव्वर,सालिम व आवरे खान बताया है। सरपंच रामकुमार ने तुरंत घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। पुलिस ने चारों बदमाशों को चोरी के माल सहित कब्जे में ले लिया।
सरपंच रामकुमार ने बताया कि धीरे-धीरे संत की सेहत में सुधार आ रहा है। चिक्कन निवासी सुखदेव ने बताया कि बदमाश एक बोरे में चोरी का तांबा भी साथ लिए हुए थे। एसएचओ प्रताप नगर सचिन कुमार ने बताया कि हमले में घायल बाबा शिव पुत्र के यमुनानगर हॉस्पिटल में ब्यान लेने के लिए पुलिस कर्मचारी भेजे गए हैं। मोनी बाबा ने स्लेट पर लिखकर अपनी स्टेटमेंट पुलिस को दी है। एसएचओ ने बताया कि चारों बदमाशों को काबू कर लिया गया है। जल्द ही बाबा की स्टेटमेंट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया जाएगा।