Haryana News : एलसीएलओ कर्मचारियों की मांगों पर सीएम आवास पर वार्ता, जल्द होगा समाधान
Haryana News : एलसीएलओ-सीपीएलओ कर्मचारी यूनियन हरियाणा (सीटू) के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मुख्यमंत्री के ओएसडी राकेश सिंधू से सीएम आवास पर मुलाकात की। यूनियन ने हजारों कर्मचारियों के साथ हुए पदनाम बदलने” के विवाद को उठाते हुए तुरंत ज्वाइनिंग और तृतीय श्रेणी वेतनमान की मांग रखी। ओएसडी ने वार्ता के दौरान समस्या का गंभीरता से संज्ञान लिया और जल्द से जल्द सकारात्मक समाधान का आश्वासन दिया।
संगठन नेताओं ने बताया कि सीपीएलओ (क्रीड़ पंचायत लोकल ऑपरेटर) के पद पर चयनित करीब साढ़े तीन हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र में पदनाम बदलकर एलसीएलओ (लोकल कमेटी लोकल ऑपरेटर) दे दिया गया। इससे न उन्हें काम मिला और न ही पिछले 18 महीनों से वेतन। नेताओं ने कहा कि भर्ती परीक्षा सीपीएलओ के पद हेतु कराई गई थी, जबकि नियुक्ति पत्र एलसीएलओ नाम से जारी कर दिया गया।
ग्राम सचिवालयों में होना था कार्य
यूनियन ने बताया कि इन कर्मचारियों की नियुक्ति हरियाणा की 7000 ग्राम पंचायतों के ग्राम सचिवालयों में होनी थी। यहां बैठकर वे फैमिली आईडी से जुड़े कार्य जैसे आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और पेंशन वेरिफिकेशन जैसी सेवाएं देते। मगर पदनाम बदलने के कारण आधे से ज्यादा चयनित अभ्यर्थियों को न तो ज्वाइनिंग मिली और न मानदेय।
कुरुक्षेत्र में जारी है धरना
यूनियन के बैनर तले कर्मचारी 19 सितंबर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के गृह जिले कुरुक्षेत्र में दिन-रात का धरना दे रहे हैं। इसी के चलते सरकार ने प्रतिनिधिमंडल को आज वार्ता के लिए आमंत्रित किया। प्रतिनिधिमंडल में सीटू प्रदेश महासचिव जयभगवान, सर्व कर्मचारी संघ जिला कुरुक्षेत्र अध्यक्ष ओमप्रकाश, यूनियन राज्य प्रधान नीतू, महासचिव पवन पलवल, रीतू, दीपक कुमार और प्रवीण भिवानी शामिल थे।