Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News : एलसीएलओ कर्मचारियों की मांगों पर सीएम आवास पर वार्ता, जल्द होगा समाधान

19 सितंबर से कुरुक्षेत्र में चल रहा है धरना, पदनाम बदलने से नाराज़ कर्मचारी

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बुधवार को चंडीगढ़ में सीएम के ओएसडी राकेश सिंधू को ज्ञापन सौंपते सीटू पदाधिकारी।
Advertisement

Haryana News : एलसीएलओ-सीपीएलओ कर्मचारी यूनियन हरियाणा (सीटू) के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मुख्यमंत्री के ओएसडी राकेश सिंधू से सीएम आवास पर मुलाकात की। यूनियन ने हजारों कर्मचारियों के साथ हुए पदनाम बदलने” के विवाद को उठाते हुए तुरंत ज्वाइनिंग और तृतीय श्रेणी वेतनमान की मांग रखी। ओएसडी ने वार्ता के दौरान समस्या का गंभीरता से संज्ञान लिया और जल्द से जल्द सकारात्मक समाधान का आश्वासन दिया।

संगठन नेताओं ने बताया कि सीपीएलओ (क्रीड़ पंचायत लोकल ऑपरेटर) के पद पर चयनित करीब साढ़े तीन हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र में पदनाम बदलकर एलसीएलओ (लोकल कमेटी लोकल ऑपरेटर) दे दिया गया। इससे न उन्हें काम मिला और न ही पिछले 18 महीनों से वेतन। नेताओं ने कहा कि भर्ती परीक्षा सीपीएलओ के पद हेतु कराई गई थी, जबकि नियुक्ति पत्र एलसीएलओ नाम से जारी कर दिया गया।

Advertisement

ग्राम सचिवालयों में होना था कार्य

यूनियन ने बताया कि इन कर्मचारियों की नियुक्ति हरियाणा की 7000 ग्राम पंचायतों के ग्राम सचिवालयों में होनी थी। यहां बैठकर वे फैमिली आईडी से जुड़े कार्य जैसे आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और पेंशन वेरिफिकेशन जैसी सेवाएं देते। मगर पदनाम बदलने के कारण आधे से ज्यादा चयनित अभ्यर्थियों को न तो ज्वाइनिंग मिली और न मानदेय।

कुरुक्षेत्र में जारी है धरना

यूनियन के बैनर तले कर्मचारी 19 सितंबर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के गृह जिले कुरुक्षेत्र में दिन-रात का धरना दे रहे हैं। इसी के चलते सरकार ने प्रतिनिधिमंडल को आज वार्ता के लिए आमंत्रित किया। प्रतिनिधिमंडल में सीटू प्रदेश महासचिव जयभगवान, सर्व कर्मचारी संघ जिला कुरुक्षेत्र अध्यक्ष ओमप्रकाश, यूनियन राज्य प्रधान नीतू, महासचिव पवन पलवल, रीतू, दीपक कुमार और प्रवीण भिवानी शामिल थे।

Advertisement
×