ललित शर्मा/हप्र
कैथल, 21 नवंबर
आंगनबाड़ी केंद्रों में नौनिहालों को दी जा रही एक्सपायर्ड डेट की पंजीरी के मामले में दैनिक ट्रिब्यून द्वारा समाचार प्रकाशित करने के बाद विभाग हरकत में आया है। आंगनबाड़ी सुपरवाइजर मंजू बंसल, आंगनबाड़ी वर्कर कमलेश रानी, मंजू, उर्मिला, सुमन गांधी महादेव काॅलोनी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में पहुंची।
उन्होंने वहां वर्करों को निर्देश दिए कि बच्चों को पौष्टिïक आहार वितरित किया जाये। राशन बांटते समय गुणवत्ता का ध्यान रखा। उन्होंने जांच में पाया कि पंजीरी का स्टाक खत्म था। इसके बाद टीम के सदस्य उन अभिभावकों से भी मिली जिन्हें यह पंजीरी वितरित की गई थी। उधर सीडीपीओ गुरजीत कौर ने कहा कि वे इस मामले की जांच करवाएंगे। अगर कहीं एक्सपायर डेट की पंजीरी का स्टाक होगा तो उसे वहां से उठवाया जाएगा, ताकि किसी बच्चे के स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकुल प्रभाव न पड़े। उन्होंने कहा कि विभाग का उद्देश्य है कि हर बच्चे को पौष्टिïक आहर मिले।