ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana News: जींद में श्री श्री रविशंकर किसानों, पहलवानों व खाप पंचायतों को बताएंगे जैविक खेती के फायदे

Haryana News:
श्री श्री रवि शंकर की फाइल फोटो।
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 17 फरवरी

Haryana News: आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर मंगलवार को जींद में किसानों और खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों से रूबरू होंगे। किसानों और किसान संगठनों को वह जैविक खेती के फायदे बात कर उन्हें जैविक खेती को अपनाने और अपनी आमदनी बढ़ाने का आह्वान करेंगे, तो खाप पंचायत प्रतिनिधियों से वह समाज में सामाजिक समरसता बढ़ाने बारे चर्चा करेंगे।

Advertisement

जींद के सेक्टर 7 ए की श्रीधाम सोसायटी में उनके कार्यक्रम के मुख्य आयोजकों में एक दयाकिशन गिल के अनुसार मंगलवार को जींद में अध्यात्म, खेती और खिलाड़ियों का जो महासंगम होगा, वह अपने आप में अद्वितीय होगा। इसे लेकर सभी वर्गों के लोगों में भारी उत्साह है। श्री श्री रविशंकर के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

श्री श्री रविशंकर के नाम पर बनी है सोसायटी

जींद के सेक्टर 7 ए की जिस श्री धाम सोसायटी में मंगलवार को श्री श्री रविशंकर का कार्यक्रम है, वह सोसायटी श्री श्री रवि शंकर के नाम पर ही दयाकिशन गिल ने डेवलप की थी।

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi Newsjind newsSri Sri Ravi Shankarजींद समाचारश्री श्री रविशंकरहरियाणा समाचारहिंदी समाचार