Haryana News: खेल मंत्री एक्शन मोड में, 15 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
Haryana News: हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने आज पंचकूला स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया और खिलाड़ियों को तय खाद्य सामग्री और खेल का सामान न उपलब्ध कराए जाने की वजह से 15 खेल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। इसमें खेल अधिकारी व कोच भी शामिल हैं।
इस मौके पर खेल मंत्री स्टेडियम ने अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी। खिलाड़ियों ने मंत्री को अवगत कराया कि अधिकारी खाने की और खेल के सामान की उचित व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं। खिलाड़िय़ों ने बताया कि सरकार की खेल नीति बहुत ही अच्छी है, लेकिन उसके अनुरूप अधिकारी उन्हें सुविधा नहीं मुहैया करा रहे हैं। इससे उन्हें असुविधा हो रही है।
खेल मंत्री ने मौके से फोन करके अधिकारियों को चेताया कि वे 15 दिन के अंदर व्यवस्था दुरुस्त कर लें। अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि हरियाणा की खेल नीति पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ हैं।
प्रदेश के खिलाड़ी ओलंपिक, विश्व चैंपियनशिप, एशियन व कामनवेल्थ खेलों में पदक जीतकर देश व प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं। हमारे खिलाड़ी और अधिक पदक जीते, इसके लिए सरकार उन्हें ज्यादा से ज्यादा खेल सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। खिलाड़ियों को अच्छी खुराक व उचित खेल के संसाधन मिलेंगे तो उनका प्रदर्शन भी अच्छा होगा।
खेल मंत्री ने कोचों को चेताया कि वे अपनी कार्यशैली में सुधार करें और समय पर खिलाड़ियों को अभ्यास कराएं। अच्छा काम करने वाले कोचों को प्रोत्साहित किया जाएगा और लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।