Haryana News: सोनीपत क्राइम यूनिट ने रंगदारी मांगने वाले 7 बदमाशों को किया गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से व्यापारियों से उगाही कर रहे थे
Advertisement
सोनीपत, 3 दिसंबर (हप्र)
Haryana News: सोनीपत क्राइम यूनिट ने व्यापारियों से रंगदारी मांगने वाले गिरोह के सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी लॉरेंस गैंग के सदस्य और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के आरोपी अंकित सेरसा के नाम पर व्यापारियों को धमका रहे थे।
Advertisement
मुख्य आरोपी सागर सेरसा अपने साथियों सागर कुमार (पानीपत), संदीप (राठधना), मोहित (रोहतक), अमित (खेवड़ा), और पंकज (सैनी मोहल्ला) के साथ इस अपराध को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने इनके कब्जे से चार पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से व्यापारियों से उगाही कर रहे थे। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ जारी है, जिससे लॉरेंस गैंग के नेटवर्क पर और जानकारी मिलने की उम्मीद है। पुलिस ने व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है।
Advertisement
×