Haryana News: पंजाब से 11 किलो हेरोइन की डिलीवरी देने नरवाना आया था तस्कर, गिरफ्तार
नरवाना, 11 मई (नरेंद्र जेठी/निस)
Haryana News: सीआईए स्टाफ नरवाना ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पंजाब के एक नशा तस्कर को 11.15 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह व उप पुलिस अधीक्षक नरवाना अमित कुमार के मार्गदर्शन में सीआईए प्रभारी एसआई सुखदेव सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। आरोपी की पहचान अमर पुत्र राकेश कुमार, निवासी दिड़बा, जिला संगरूर (पंजाब) के रूप में हुई है।
सीआईए टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी चमेला कॉलोनी क्षेत्र में हेरोइन की तस्करी करने आया है। टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू किया। राजपत्रित अधिकारी सुरेश कुमार (नायब तहसीलदार, उचाना) की मौजूदगी में की गई तलाशी में आरोपी के पास से 11.15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
आरोपी के खिलाफ थाना सिटी नरवाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21B/61/85 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।