मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News : सिरतार संस्थान को 'स्टेट ऑफ द आर्ट' संस्थान के तौर पर विकसित किया जाएगा : कृष्ण बेदी

दिव्यांग बच्चों के लिए अर्ली डायग्नोसिस, असेसमेंट, थैरेपी और ट्रीटमेंट की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी
Advertisement

Haryana News : हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जातियों एवं पिछड़े वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) मंत्री श्री कृष्ण बेदी ने कहा कि रोहतक स्थित स्टेट इंस्टिट्यूट फॉर रिहैबिलिटेशन, रिसर्च एंड ट्रेनिंग (सिरतार) को अत्याधुनिक संस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिरतार संस्थान को एक मज़बूत आधारभूत संरचना के साथ आधुनिक सुविधाओं से भी लैस किया जाएगा ताकि इसे राष्ट्रीय स्तर पर एक महत्वपूर्ण संस्थान के रूप में पहचान दिलाई जा सके।

श्री कृष्ण बेदी आज चंडीगढ़ में राज्य पुनर्वास, प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (सिरतार संस्थान, रोहतक) के अधिकारियों संग शासी निकाय की सातवीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बच्चों में दिव्यांगता से जुड़े विषयों जैसे अर्ली डायग्नोसिस, असेसमेंट, थैरेपी और ट्रीटमेंट की सुविधाएँ भी सिरतार संस्थान में उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके साथ-साथ इस संस्थान को प्रदेश में दिव्यांग बच्चों से जुड़े विषयों के लिए नोडल एजेंसी के रूप में विकसित किया जाएगा।

Advertisement

श्री बेदी ने अधिकारियों के साथ संस्थान में नए पाठ्यक्रम आरम्भ करने पर भी चर्चा की और अधिकारियों को इसके लिए मसौदा तैयार करने के निर्देश दिए। श्री बेदी ने सिरतार संस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर लाने के लिए अधिकारियों के साथ रोड मैप तैयार करने के बारे में चर्चा की और इस संदर्भ में राज्य सरकार की ओर से हर तरह की वित्तीय सहायता और सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में सिरतार संस्थान में लम्बे समय से कार्यरत ग्रुप सी और ग्रुप डी कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोज़गार निगम के अंतर्गत रजिस्टर करने का भी निर्णय लिया गया।

स्टेट इंस्टिट्यूट फॉर रिहैबिलिटेशन, रिसर्च एंड ट्रेनिंग, सिरतार रोहतक पिछले कई वर्षों से विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए शिक्षा के साथ - साथ पुनर्वास सुविधा देने का कार्य कर रहा है। यह संस्थान विशेष शिक्षा और दिव्यांगता पुनर्वास के क्षेत्र में सक्रिय है।

बैठक में सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती जी. अनुपमा , निदेशक श्री प्रशांत पवार , रोहतक डिवीज़न के आयुक्त श्री राजीव रतन, रोहतक के उपायुक्त श्री सचिन गुप्ता , अतिरिक्त उपायुक्त श्री नरेन्द्र कुमार के अलावा सिरतार संस्थान के प्रिंसिपल श्री एडी पासवान भी उपस्थित थे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi NewsKrishna Bedilatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहरियाणाहरियाणा खबरहिंदी समाचार
Show comments