Haryana News : मलड़ी की सरपंच को 'कारण बताओ नोटिस' जारी, 10वीं कक्षा का सर्टिफिकेट संदिग्ध पाए जाने पर एक्शन
कुलभूषण (निस)
बड़ागुढ़ा 29 मार्च
Haryana News : बड़ागुढ़ा ब्लॉक के गांव मलड़ी की सरपंच मनप्रीत कौर का 10वीं कक्षा का सर्टिफिकेट संदिग्ध पाए जाने पर जिला उपायुक्त की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि पंचायत आम चुनाव 2022 के दौरान नामांकन प्रक्रिया के समय जो 10वीं कक्षा उर्तीण का शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया था, वह एसडीएम कालांवाली की जांच में नकली बोर्ड से प्राप्त किया हुआ पाया गया है।
अतः इससे पूर्व की आपके विरुद्ध हरियाणा पंचायती राज अधिनियम.1994 की धारा 175 में दिए गए प्रावधानों के अंतर्गत आगामी आवश्यक कार्यवाही की जाए। आपको उपमंडल अधिकारी (ना) कालांवाली की तरफ से प्राप्त जांच रिपोर्ट क्रमांक 194 सी सी 05 मार्च 2025 की छाया प्रति इस नोटिस के साथ भेजकर आदेश दिए जाते हैं कि आप इस बारे अपनी स्थिति स्पष्ट करें कि आपने ऐसा क्यों व किन कारणों से किया है।
आप अपना लिखित स्पष्टीकरण नोटिस प्राप्ति के दस दिन के अंदर-अंदर इस कार्यालय में प्रस्तुत करें। यदि आपका उत्तर निर्धारित अवधि में प्राप्त नहीं हुआ तो यह समझा जाएगा कि आप इस बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहती हैं। ऐसी स्थिति में आपके उत्तर की प्रतीक्षा किए बगैर आपके विरूद्ध नियमानुसार आगामी आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।