Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News : नूंह के आंगनबाड़ी केंद्र में एक्सपायरी डेट की चॉकलेट खाने से कई बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती

महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी ने कहा घटना की जानकारी नहीं
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरुग्राम, 13 फरवरी (हप्र)

जिले के आंगनबाड़ी केंद्र में चॉकलेट खाने से एक दर्जन से ज्यादा बच्चों की तबियत खराब हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि जो चॉकलेट बच्चों को दी गई, वे एक्सपायरी डेट की थी। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।

Advertisement

बच्चों को प्रोटीन देने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में खाने के सामान में कुछ बदलाव किया गया था। इसमें प्रोटीन मिल्क बार भी देना तय किया गया। नूंह के खंड पुन्हाना के अंतर्गत गांव जालिका में बुधवार बच्चों को खाने के लिए चॉकलेट के पैकेट दिए गए। उन्होंने उत्साह के साथ चॉकलेट खाई जरूर, लेकिन इसने सभी की सेहत बिगाड़ दी।

बच्चों को उल्टी हुई तो वहां पर मौजूद परिजनों को चिंता बढ़ गई। गांव के अताउल्ला, अजहरुद्दीन, निसार, नूर मोहम्मद, शबनम व वसीम ने बताया कि बच्चों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद चॉकलेट की जांच की गई तो पता चला कि वे एक्सपायरी डेट की थी। इसी वजह से बच्चों की तबीयत बिगड़ी।

ग्रामीणों के अनुसार प्रोटीन मिल्क बार के बॉक्स पर निर्माण की तारीख 8 नवंबर 2024 लिखी थी और 5 फरवरी 2025 एक्सपायरी डेट थी। लोगों ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस मौके पर बुलाई। जब तक पुलिस पहुंची, तब तक आंगनबाड़ी केंद्र से कार्यकर्ता जा चुकी थी। पुलिस ने एक्सपायरी डेट के पैकेट जब्त किए और जांच शुरू की।

बताया जा रहा है कि डेढ़ माह पहले ही आंगनबाड़ी केंद्र में चॉकलेट पहुंचाई गई थी। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना महिला एवं बाल विकास विभाग को दी। महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी (सीडीपीओ) से इस घटना पर बात की गई। उन्होंने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है।

Advertisement
×