Haryana News: सोनीपत में राशन डिपो में घोटाला, चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
सोनीपत, 6 मार्च (हप्र)
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में 8.62 लाख रुपये के गबन और बेनामी राशन डिपो संचालन का मामला सामने आया है। इस घोटाले में विभाग के एक उप-निरीक्षक सहित चार लोगों के खिलाफ थाना बहालगढ़ में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक नरेंद्र कुमार ने बहालगढ़ थाना शिकायत दी है। उनकी ही शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है। उन्होंने बताया है कि विभागीय आदेशों के आधार पर गांव खेवड़ा निवासी नवीन, डिपोधारक सोमबीर गांव दीपालपुर, गांव नाथूपुर निवासी नवीन और खाद्य पूर्ति विभाग के उप-निरीक्षक अजय मलिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी।
कैसे हुआ खुलासा
दरअसल मामला 13 जनवरी 2025 का है, जब जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक, सोनीपत की टीम ने खेवड़ा गांव के राशन डिपो का औचक निरीक्षण किया। वहां कार्डधारकों ने बयान दिया कि डिपो असल में सोमबीर चला रहा है, जबकि कागजों में यह नवीन (पुत्र राजेंद्र सिंह) के नाम पर था। इस पर टीम को बेनामी तरीके से डिपो संचालन का संदेह हुआ।
जांच के दौरान सामने आया कि खाद्य एवं पूर्ति विभाग से 8 लाख 62 हजार 657 रुपये का कमीशन नवीन (पुत्र राजेंद्र सिंह) के नाम पर जारी किया गया था, लेकिन यह रकम नवीन (पुत्र सतबीर, गांव नाथुपुर) के खातों में ट्रांसफर हुई। जब संबंधित बैंकों से जानकारी मांगी गई तो बैंक ने पुष्टि की कि खाते नवीन (पुत्र सतबीर, गांव नाथुपुर) के नाम पर हैं। इससे यह स्पष्ट हुआ कि घोटाले में बैंक खातों का गलत इस्तेमाल किया गया। इस मामले में थाना बहालगढ़ पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज किया है।
डिपो घोटाले में और खुलासे संभव
सूत्रों के अनुसार, इस घोटाले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं और जांच के दौरान अन्य विभागीय अधिकारियों की भूमिका भी सामने आ सकती है। पुलिस अब बेनामी राशन डिपो के नेटवर्क, बैंक खातों और पैसों के लेन-देन की कड़ियों को जोड़कर जांच को आगे बढ़ा रही है।