मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News : सैनी महासभा हरियाणा ने घोषित किए 22 जिलाध्यक्ष, युवाओं को मिलेगा शिक्षा-रोजगार का मार्गदर्शन

खंड स्तर तक होगा संगठन का विस्तार
Advertisement

Haryana News : सैनी महासभा हरियाणा ने प्रदेश कार्यकारिणी गठन के बाद अब राज्य के सभी 22 जिलों के अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। महासभा ने जिलाध्यक्षों को अपनी कार्यकारिणी गठित करने का भी अधिकार दिया है। संगठन का उद्देश्य सैनी समाज को शिक्षा, एकता, संघर्ष और रोजगार के मूल मंत्र से जोड़कर मजबूत बनाना है।

प्रदेशाध्यक्ष कुंवर धर्मचंद सैनी ने बुधवार को चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत में बताया कि 7 सितंबर को सोहना में हुई महासभा की बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया था। अब संगठन का विस्तार करते हुए जिला से लेकर खण्ड स्तर तक नई जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि समाज को नई दिशा देने के लिए एकजुटता जरूरी है और इसी को लक्ष्य बनाकर महासभा आगे बढ़ रही है।

Advertisement

धर्मचंद सैनी ने यह भी कहा कि युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण देने और उच्च शिक्षा के इच्छुक छात्रों की हरसंभव मदद करने की योजना बनाई गई है। साथ ही समाज को संगठित कर हर मोर्चे पर काम करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस अवसर पर महासभा के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र सैनी, मास्टर देवी सिंह सैनी और सलाहकार डीवी सैनी मौजूद रहे।

इन्हें मिली जिलों की कमान

पंचकूला से वीरेंद्र मोहन चौधरी, अंबाला से देवेंद्र सिंह सैनी, कुरुक्षेत्र से गुरनाम सिंह सैनी, कैथल से राजेश कुमार, सिरसा से नरेन्द्र कुमार, फतेहाबाद से राजाराम सैनी, हिसार से ओमप्रकाश राडा, जींद से सतबीर सैनी, करनाल से जोगेंद्र सैनी, यमुनानगर से बालकिशन सैनी, पानीपत से एडवोकेट सुभाष सैनी व सोनीपत से एडवोकेट महेंद्र सैनी को जिलाध्यक्ष बनाया है। इसी तरह रोहतक से अवनीश सैनी, भिवानी से भूपसिंह सैनी, चरखी दादरी से जगमाल सिंह, महेंद्रगढ़ से बिशन कुमार, रेवाड़ी से मनोज कुमार, झज्जर से रघुवीर सिंह, गुरुग्राम से विजय कुमार, फरीदाबाद से नरसिंह, पलवल से रणबीर सिंह व नूह से महावीर सिंह सैनी को जिले की कमान सौंपी है।

Advertisement
Tags :
CM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Governmentharyana newsHindi Newslatest newsNayab Governmentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार
Show comments