ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana News: रोहतक बार एसोसिएशन को चुनाव स्थगित, एसोसिएशन ने बुलाई आपात बैठक

Haryana News: चुनाव अधिकारी बोले, चुनाव करवाने में सक्षम नहीं, आज होना था मतदान
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

अनिल शर्मा/निस, रोहतक, 28 फरवरी

Haryana News: रोहतक बार एसोसिएशन के चुनाव ऐन वक्त पर स्थागित कर दिये गये। चुनाव अधिकारी ने आदेश जारी किये कि चुनाव करवाने में समक्ष नहीं है। चुनाव को लेकर पूरी तैयारियां हो चुकी थी और आज ही मतदान होना था।

Advertisement

चुनाव स्थागित किये जाने पर एसोसिएशन ने आपात बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि प्रधान अरविंद श्योराण व अन्य वकीलों ने हाईकोर्ट में याचिका लगा रखी थी। जिसे हाईकोर्ट की डबल बेंच ने खारिज कर दिया था। इसके बाद प्रधान की तरफ से मतदाताओं के नाम जोड़ने की याचिका पर कोर्ट ने आदेश दिया था कि नाम जोड़े जाए।

अब मतदान से पहले नाम जोड़ने थे, जिस पर आरओ ने यह कहकर चुनाव स्थागित कर दिये कि वह चुनाव करवाने में समक्ष नहीं है।

बताया जा रहा है कि बार एसोसिएशन की तरफ से 3536 मतदाताओं की सूची बार काउंसिल को भेजी थी, जिसे आरओ प्रदीप मलिक ने नामों की छंटनी कर 1217 नाम हटा दिये थे, जिसको लेकर वकीलों ने अदालत में गए हुए थे।

चुनाव स्थागित किये जाने पर आरओ प्रदीप मलिक ने कहा कि कुछ लोग चुनाव में बाधा डाल रहे है। मतदान के पहले पहले नाम जोड़ने के आर्डर आ गए, जिसके चलते अब हम चुनाव करवाने में समक्ष नहीं है।

Advertisement
Tags :
Bar Association ElectionsHindi NewsRohtak Bar AssociationRohtak Newsबार एसोसिएशन चुनावरोहतक बार एसोसिएशनरोहतक समाचारहिंदी समाचार