Haryana News: फतेहाबाद के भूना में पिस्तौल दिखाकर दिनदहाड़े लूट
फतेहाबाद, 29मार्च( हप्र) जिले के भूना कस्बे के ढाणी गोपाल रोड पर खेत जाते किसान के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई है। भूना पुलिस ने किसान हंस राज की शिकायत पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया...
Advertisement
फतेहाबाद, 29मार्च( हप्र)
जिले के भूना कस्बे के ढाणी गोपाल रोड पर खेत जाते किसान के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई है। भूना पुलिस ने किसान हंस राज की शिकायत पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Advertisement
पुलिस को दी गई जानकारी में किसान हंस राज ने बताया कि वह अपने खेत में जाने के लिए साइकिल पर जैसे ही ढाणी गोपाल से बैजलपुर रोड पर पहुंचा तो दो बाइक सवार युवकों ने उससे कुलेरी का रास्ता पहुंचा।
जब वह रास्ता बताने लगा तो उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी। तथा पिस्तौल दिखाकर उसकी जेब से पांच से छह हजार रुप/s निकालकर बैजलपुर की तरफ फरार हो गए। घटना शुक्रवार दोपहर की बताई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
Advertisement