मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana News: छह चरणों में भूख हड़ताल करेंगे रोडवेज कर्मी, अंबाला में 16 अप्रैल को 24 घंटे का अनशन

Haryana News: परिवहन मंत्री से अपनी मांगें पूरी करने की अपील करेंगे
सांकेतिक फाइल फोटो।

जितेंद्र अग्रवाल/हप्र, अंबाला शहर, 1 अप्रैल

Haryana News: रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा सांझा मोर्चे के बैनर तले 3 अप्रैल से शुरू होने वाली छह चरणों की भूख हड़ताल में बढ़-चढ़कर भाग लेगी। इस दौरान 16 अप्रैल को अंबाला में रोडवेज कर्मी 24 घंटे की भूख हड़ताल करेंगे और परिवहन मंत्री से अपनी मांगें पूरी करने की अपील करेंगे।

सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

सांझा मोर्चे के वरिष्ठ सदस्य निशान सिंह, जयबीर घणघस, अनूप लाठर, मुकेश दूहन, जयपाल चौहान, कृष्ण रविश और रमेश मलिक ने बताया कि सरकार ने 23 जून 2023 और 16 जुलाई 2024 को कर्मचारियों की कई मांगों पर सहमति जताई थी, लेकिन अब तक उन्हें लागू करने के आदेश जारी नहीं किए गए हैं। इससे कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।

भूख हड़ताल का कार्यक्रम

सभी डिपो में छह चरणों में भूख हड़ताल की जाएगी— 3 अप्रैल, 8 अप्रैल, 16 अप्रैल, 24 अप्रैल और 5 मई को। प्रत्येक चरण में चार डिपो के कर्मचारी अनशन करेंगे।

ये हैं मुख्य मांगें

अन्य मांगें

बड़ा आंदोलन संभव

सांझा मोर्चा नेताओं ने सरकार से अपील की है कि समय रहते कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया जाए, अन्यथा रोडवेज कर्मचारी हड़ताल जैसे बड़े आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

 

Tags :
haryana newsHaryana RoadwaysHaryana Roadways EmployeesHindi Newsहरियाणा रोडवेजहरियाणा रोडवेज कर्मचारीहरियाणा समाचारहिंदी समाचार