Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News : रोडवेज की होगी ट्रैकिंग एप, बसों की टाइमिंग का लगेगा पता

हरियाणा का ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट होगा हाईटेक, अधिकारी तैयार करेंगे एप
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 29 जनवरी (ट्रिन्यू)

हरियाणा रोडवेज की बसों के रूट और टाइमिंग की जानकारी अब मोबाइल एप के जरिए मिलेगी। परिवहन, बिजली व श्रम मंत्री अनिल विज के निर्देश पर विभाग ने इस एप पर काम शुरू कर दिया है। यह ट्रैकिंग एप यात्रियों के लिए उपयोगी साबित होगी। वहीं, बस अड्डों पर यात्रियों को पौष्टिक और ताजा भोजन उपलब्ध कराने की योजना भी बनाई जा रही है।

Advertisement

टूरिज्म विभाग पहले चरण में राज्य के पांच बस अड्डों पर यात्रियों के लिए भोजन की व्यवस्था करेगा। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री को भेजा जा रहा है। मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू किया जाएगा और पायलट प्रोजेक्ट सफल रहने पर पूरे प्रदेश में विस्तारित किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बताया कि इस एप के जरिए यात्रियों को बसों के आगमन और प्रस्थान की सटीक जानकारी मिलेगी। एप आम लोगों के मोबाइल पर भी उपलब्ध होगी, जिससे वे जान सकेंगे कि हरियाणा रोडवेज की कौन-सी बस उनके स्थान पर कितनी देर में पहुंचेगी। इससे यात्रियों को अनावश्यक इंतजार नहीं करना पड़ेगा और वैकल्पिक साधनों का सहारा लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ढाबों पर नहीं रुकेंगी रोडवेज की बसें

परिवहन मंत्री अनिल विज ने स्पष्ट किया कि रोडवेज बसों को किसी भी प्राइवेट ढाबे पर नहीं रुकने दिया जाएगा। यदि कोई बस वहां रुकती पाई गई तो संबंधित चालक और परिचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। यात्रियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा पर्यटन विभाग प्रबंध करेगा।

यात्रियों के लि बनेंगे आरामगृह

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि बस अड्डों पर बेहतर शौचालय और आरामगृह बनाने की योजना भी है। महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ये आरामगृह तैयार किए जाएंगे, जहां चालक और सहयात्री भी विश्राम कर सकेंगे। विज ने बताया कि यमुनानगर में 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट का काम जल्द शुरू होगा। हरियाणा ऊर्जा विभाग ने इसके लिए बीएचईएल को कार्य आरंभ करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

Advertisement
×