मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News : खिलाड़ियों को सभी विभागों में ग्रुप-सी के पदों पर आरक्षण संभव

नायब सरकार बना रही प्रस्ताव, अभी सात ही विभागों में आरक्षण का प्रावधान
Advertisement

चंडीगढ़, 7 नवंबर (ट्रिन्यू)

हरियाणा की नायब सरकार खिलाड़ियों को बड़ी राहत दे सकती है। ग्रुप-सी यानी तृतीय श्रेणी के पदों पर सभी विभागों में खेल कोटे से खिलाड़ियों को आरक्षण मिल सकता है। वर्तमान में सात ही विभागों में ग्रुप-सी के पदों पर तीन प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है। इन विभागों में पुलिस, बिजली, जेल, खेल, सेकेंडरी शिक्षा, प्राइमरी शिक्षा और वन विभाग शामिल हैं। सीएमओ द्वारा सभी विभागों में आरक्षण को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।

Advertisement

इस संदर्भ में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर खेल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी कर चुके हैं। यहां बता दें कि पूर्व की मनोहर लाल सरकार ने 30 अप्रैल, 2019 को ग्रुप-ए, बी और सी श्रेणी में सीधी भर्ती के लिए खिलाड़ियों को तीन प्रतिशत आरक्षण रोस्टर अनुसार नौकरियां देने का फैसला किया था। इसी तरह से ग्रुप-डी यानी चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए खिलाड़ियों को 10 प्रतिशत आरक्षण के नियम बनाए गए। 14 मार्च, 2022 को सरकार ने अपने आदेश को पलटते हुए ग्रुप ए, बी व सी में सीधी भर्ती पर खिलाड़ियों के लिए तीन प्रतिशत आरक्षण को समाप्त कर दिया। वहीं ग्रुप-डी के लिए दस प्रतिशत आरक्षण को जारी रखा। सरकार ने दोबारा 24 नवंबर, 2022 को एक और पत्र जारी करके ग्रुप-सी में खिलाड़ियों के लिए गृह, सेकेंडरी शिक्षा, प्राइमरी शिक्षा और खेल विभाग समेत चार विभागों में तीन प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान कर दिया। 22 अप्रैल, 2023 को जारी निर्देशों में सरकार ने इन चारों विभागों में जेल, वन तथा ऊर्जा विभाग को भी शामिल करके खिलाड़ियों को तीन प्रतिशत आरक्षण की सुविधा प्रदान की। खिलाड़ी इसका लगातार विरोध कर रहे हैं। अब खिलाड़ियों की इस अहम मांग को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर को इसका समाधान करने के निर्देश दिए। इसी को लेकर सीएम के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने खेल विभाग और एचएसएससी के अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की है। बैठक में चर्चा हुई कि किस तरह ग्रुप-सी के सभी विभागों के सभी पदों में खिलाड़ियों का आरक्षण समाप्त किया गया था और बाद में कैसे ग्रुप-सी पदों पर इसे बहाल किया गया। लेकिन यह फिर भी सात विभागों तक ही सीमित रहा। इस बिंदू पर भी विचार विमर्श हुआ कि सभी विभागों के ग्रुप सी के सभी पदों पर खेल आरक्षण बहाल किया जाए। अंतिम फैसला तो मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लेना है।

हर खेल में डंका बजा रहे हमारे खिलाड़ी : गौरव गौतम

हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में इंडिया गेट पर भारत एंड स्काउट्स गाइड द्वारा आयोजित वॉकाथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन के जरिये देश में युवाओं को सशक्त बनाना और विकसित भारत बनाने के उद्देश्य का संकल्प लिया गया। इस मौके पर खेल मंत्री ने मैराथन में आए प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश का गौरव हैं। उनका शरीर स्वस्थ हों और नशे से दूर रहकर वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में पदक जीतकर देश का नाम रोशन करें।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Chandigarhharyana newsआरक्षणखिलाड़ीहरियाणा
Show comments