मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News: हरियाणा में प्राथमिक पाठशालाओं में पढ़ रहे छात्रों की रिपोर्ट की तलब

कार्यरत अध्यापकों की रिपोर्ट भी मांगी, 30 नवंबर तक प्रोफार्मा भरकर भेजना हागा मुख्यालय
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 28 नवंबर

Haryana News: शिक्षा विभाग ने प्रदेश के राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों और पीआरटी अध्यापकों की रिपोर्ट तलब की है। मौलिक शिक्षा महानिदेशक ने राज्य के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि स्कूल वाइज छात्रों की संख्या और कार्यरत पीआरटी अध्यापकों की सूचना मुख्यालय भेजी जाए। इसको लेकर बाकायदा शिक्षा विभाग की ओर से प्रोफार्मा जारी किया है।

Advertisement

प्रोफार्मा में स्कूल का नाम, स्कूल कोड, छात्रों की संख्या (बालवाटिका से कक्षा पांचवीं), कार्यरत जेबीटी टीचर (नियमित और अतिथि अध्यापक), सरप्लस अध्यापकों की संख्या और सेवानिवृत होने वाले अध्यापकों का भी ब्योरा भेजा जाएगा।

यहां बता दें कि शिक्षा विभाग आगामी शैक्षणिक सत्र को लेकर छात्रों की संख्या के आधार पर अध्यापकों का युक्तिकरण करेगा। इसके साथ ही शिक्षकों की भर्ती को लेकर भी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, उनमें हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिये भर्ती की जाएगी।

गौरतलब है शिक्षा विभाग ने वर्ष 2023-24 में तकरीबन साढ़े हजार स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का रेशनालाइजेशन (वैज्ञानिकीकरण) किया था, जिसमें एक से 60 छात्रों की संख्या पर 2 जेबीटी की नियुक्त की गई थी। इसके साथ ही 61 से 90 पर 3 जेबीटी, 91 से 120 पर 4 जेबीटी, 121 से 150 से 5 जेबीटी और 151 से 180 पर 5 जेबीटी सहित एक मुख्याध्यापक नियुक्त किए जाने का प्रावधान किया था। उल्लेखनीय है कि वित्त विभाग के निर्देशानुसार मौलिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जेबीटी व मुख्य शिक्षकों के 44 हजार पद स्वीकृत किए हैं। स्कूलों में तकरीबन 37 हजार शिक्षक कार्यरत हैं।

Advertisement
Tags :
Haryana Education Departmentharyana newsHindi NewsNumber of children in schoolsस्कूलों में बच्चों की संख्याहरियाणा शिक्षा विभागहरियाणा समाचारहिंदी समाचार