Haryana News: राव नरबीर सिंह बोले - सेवा पखवाड़ा में हरियाणा के 75 स्थानों पर स्थापित होंगे ‘नमो वन’
Haryana News : हरियाणा के पर्यावरण, वन एवं जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने घोषणा की है कि प्रदेश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले सेवा पखवाड़ा के दौरान 75 स्थानों पर ‘नमो वन’ स्थापित किए जाएंगे। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अभियान के लिए सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएं ताकि यह प्रयास प्रदेश को हरा-भरा बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो।
मंगलवार को यहां विभाग की बैठक के दौरान जानकारी दी गई कि “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत हरियाणा में 4 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस पहल को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के पोर्टल मेरी लाइफ पर भी अपलोड किया जाएगा। मंत्री ने बताया कि सेवा पखवाड़ा का मुख्य कार्यक्रम 19 सितंबर को बीड, हिसार में आयोजित किया जाएगा। वहीं, 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर सभी जिला वन अधिकारी अपने कार्यालयों में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित करेंगे और “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” थीम के तहत श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश देंगे।
मोबाइल प्रचार वाहन और डिजिटल अभियान
विभाग ने सेवा पखवाड़ा के दौरान चार मोबाइल प्रचार वाहनों की व्यवस्था की है, जिनके माध्यम से अभियान का डिजिटल वॉल पर प्रसार किया जाएगा। इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्लास्टिक के दुष्प्रभावों पर एक विशेष वीडियो तैयार कर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर साझा किया जाए, ताकि लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा सके।
अरावली में जंगल सफारी का सपना
राव नरबीर सिंह ने कहा कि एनसीआर क्षेत्र को हरा-भरा बनाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरावली क्षेत्र में जंगल सफारी बनाने का सपना देखा है और इसे साकार करना उनका भी लक्ष्य है। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस परियोजना के लिए विशेषज्ञों से सुझाव और प्रस्ताव आमंत्रित किए जाएं ताकि एक ठोस योजना पर काम शुरू किया जा सके।