मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News: पिहोवा में बारिश से अनाज मंडी हुई पानी-पानी, हजारों क्विंटल धान भीगकर हुआ खराब

Haryana News:  पिहोवा क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से जारी तेज बारिश ने किसानों, आढ़तियों और व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अनाज मंडी में खुले में पड़ी हजारों क्विंटल धान बारिश के पानी में भीगकर खराब हो गई है।...
बारिश के कारण अनाज मंडी में भीगा धान। निस
Advertisement

Haryana News:  पिहोवा क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से जारी तेज बारिश ने किसानों, आढ़तियों और व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अनाज मंडी में खुले में पड़ी हजारों क्विंटल धान बारिश के पानी में भीगकर खराब हो गई है।

बुधवार सुबह हुई तेज बरसात ने स्थिति को और गंभीर बना दिया। बारिश के चलते अनाज मंडी पूरी तरह से जलमग्न हो गई और खुले में रखी धान पानी में बहती चली गई। लगातार हो रही वर्षा के कारण मंडी में जमा कूड़ा-कर्कट और धान नालियों में फंस गया, जिससे जल निकासी पूरी तरह ठप हो गई।

Advertisement

आढ़ती राकेश वधवार ने बताया कि पिहोवा गुमथला सहित सातों खरीद केंद्रों में लगभग चार लाख क्विंटल से अधिक धान खरीदी हुई पड़ी है, जबकि करीब एक लाख क्विंटल धान किसानों की बिक्री के लिए मंडी में है। भारी बारिश से यह सारा अनाज भीग गया है, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया।

धान में नमी बढ़ने से उसकी गुणवत्ता प्रभावित हुई है, जबकि मंडी में उठान की धीमी रफ्तार के कारण धान के अंबार लगे हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि लगातार हो रही बरसात से स्थिति नियंत्रण में लाना मुश्किल हो रहा है और बेमौसम बरसात ने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi NewsPehowa Grain MarketPehowa Newsपिहोवा अनाज मंडीपिहोवा समाचारहरियाणा समाचारहिंदी समाचार
Show comments