मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News: पूंडरी हलके को मिली 26 खेल नर्सरियां, ग्रामीण क्षेत्रों से उभरेंगे खिलाड़ी

Haryana News: सतपाल जांबा बोले- शिक्षा व खेलों को बढ़ावा देने के लिए पुरजोर प्रयास कर रही सरकार
Advertisement

ललित शर्मा/हप्र, कैथल, 11 अप्रैल

Haryana News: पूंडरी विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि मुक्चयमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में शिक्षा व खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार पुरजोर प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में खेल विभाग की तरफ से ग्रामीण क्षेत्रों के उभरते खिलाडिय़ों को निखारने के लिए पूंडरी हलके में सरकारी शिक्षण संस्थानों और ग्राम पंचायतों को कुल 26 खेल नर्सरियां प्रदान की हैं। इससे युवा प्रतिभाओं को मंच मिलेगा और वे अपनी प्रतिभा को संवार कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकेंगे।

Advertisement

खेल नर्सरियां प्रदान करने पर विधायक जांबा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तथा खेल मंत्री गौरव गौतम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुखयालय की ओर से पत्र जारी हुआ है। इस पत्र में हरियाणा प्रदेश में खोली गई खेल नर्सरी का जिक्र किया गया है। खेल विभाग की ओर से पंचायतों और सरकारी स्कूलों में खेल नर्सरियां खोली गई हैं। इनमें कबड्डी, जूडो, हॉकी, एथलेटिक्स, फुटबाल, वालीबाल, बॉक्सिंग, हैंडबॉल आदि खेल नर्सरी शामिल हैं।

विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खिलाड़ी सुविधाओं और योग्य प्रशिक्षकों के अभाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते थे, लेकिन भाजपा सरकार ने खिलाडिय़ों को निखारने के लिए खेल नर्सरी आवंटित की हैं। खेल नर्सरी से निश्चित तौर पर खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन मिलेगा और भविष्य के चैंपियन तैयार करने में मील का पत्थर साबित होगा। हमारा प्रयास रहेगा कि इन खेल नर्सरियों के माध्यम से खेलों को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जाए और हर युवा को अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर पर मिले।

पूंडरी के इन सरकारी स्कूलों में अलॉट हुई खेल नर्सरियां

पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाई में कबड्डी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाई में कबड्डी, ग्राम पंचायत पाई में कबड्डी, राजकीय उच्च विद्यालय हजवाना में जूडो, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय हाबड़ी में हॉकी, पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हाबड़ी में हॉकी, पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हाबड़ी में तलवारबाजी, राजकीय उच्च विद्यालय सांच में एथलेटिक्स, राजकीय उच्च विद्यालय सिरसल में वॉलीबॉल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसल में वॉलीबॉल, राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पूंडरी में फुटबॉल, ग्राम पंचायत पबनावा में वॉलीबॉल, राजकीय उच्च विद्यालय में पिलनी में कबड्डी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर में फुटबॉल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पूंडरी में वॉलीबॉल, राजकीय उच्च विद्यालय चुहड़माजरा में वॉलीबॉल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भाणा में बाक्सिंग, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टीक में हैंडबॉल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरल में हैंडबॉल, शहीद विकास भारद्वाज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरोट बंदराना में वॉलीबॉल, राजकीय उच्च विद्यालय कौल में वॉलीबॉल आदि।

Advertisement
Tags :
haryana newsHaryana SportsHindi Newsहरियाणा खेलहरियाणा समाचारहिंदी समाचार
Show comments