मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News: रेलवे की तर्ज पर बस यात्रियों को खाना परोसने की तैयारी

Haryana News: परिवहन विभाग ने सभी बस अड्डों पर फूड प्वाइंटस के लिए टूरिज्म को की पेशकश
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़ 28 मार्च

Haryana News:  हरियाणा के सभी बस अड्डों पर यात्रियों को बेहतर खाना उपलब्ध करवाने की योजना है। परिवहन विभाग ने पहले चरण में टूरिज्म विभाग को पेशकश करते हुए सभी बस अड्डों पर रेस्टोरेंट (फूड प्वाइंट) के लिए जगह उपलब्ध करवाने की बात कही है। पर्यटन विभाग द्वारा ऐसा नहीं करने की सूरत में परिवहन विभाग ने दूसरा विकल्प भी सोचा हुआ है। रेलवे में जिस तरह से यात्रियों को खाना उपलब्ध करवाया जाता है, उसी तर्ज पर परिवहन विभाग की खाने का प्रबंध करने की तैयारी में है।

Advertisement

परिवहन मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को विधानसभा में यह खुलासा किया। झज्जर विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने झज्जर बस स्टैंड की दुर्दशा का मुद्दा उठाया। विज ने कहा कि विभाग को सभी बस अड्डों में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के आदेश दिए जा चुके हैं। बस अड्डों पर साफ-सफाई के अलावा स्वच्छ पेयजल, शाैचालय सहित सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया होंगी। झज्जर डीसी की रिपोर्ट को गीता भुक्कल ने जब खारिज किया तो विज ने कहा कि वे फिर से रिपोर्ट लेंगे।

विज ने कहा, परिवहन मंत्री बनते ही मैंने रोडवेज बस में सफर किया। बस अड्डों पर मैं खुद जा रहा हूं, आगे भी जाऊंगा। यात्रियों के अलावा रोडवेज स्टॉफ के लिए भी बेहतर सुविधाएं होगी। बस अड्डों पर सफाई के लिए वैक्यूम मशीनांे का इस्तेमाल होगा। गीता भुक्कल ने झज्जर के पुराने बस स्टैंड की चार एकड़ जमीन पर सामुदायिक भवन, मल्टी-लेवल पार्किंग, जिला लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं देने की मांग उठाई। विज ने कहा कि कोई भी विभाग अगर इस तरह का कोई प्रस्ताव देगा तो परिवहन विभाग इस जमीन के इस्तेमाल की एनओसी देगा।

Advertisement
Tags :
Anil Vijharyana newsHaryana RoadwaysHaryana Transport DepartmentHaryana Vidhan Sabha SessionHindi Newsअनिल विजहरियाणा परिवहन विभागहरियाणा रोडवेजहरियाणा विधानसभा सत्रहरियाणा समाचारहिंदी समाचार