Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News : गुरुग्राम कैनाल में प्रदूषण समस्या गंभीर, सरकार निकालेगी हल

चंडीगढ़, 28 मार्च (ट्रिन्यू) गुरुग्राम कैनाल में प्रदूषित पानी की समस्या को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष मिलकर काम करेंगे। सरकार ने विधानसभा में स्वीकार किया है कि पानी प्रदूषित है और इससे कृषि योग्य भूमि ही खराब नहीं हो रही...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
राव नरबीर सिंह
Advertisement

चंडीगढ़, 28 मार्च (ट्रिन्यू)

गुरुग्राम कैनाल में प्रदूषित पानी की समस्या को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष मिलकर काम करेंगे। सरकार ने विधानसभा में स्वीकार किया है कि पानी प्रदूषित है और इससे कृषि योग्य भूमि ही खराब नहीं हो रही बल्कि बीमारियां भी फैल रही हैं। नूंह विधायक आफताब अहमद की मांग पर पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने यह भी आश्वासन दिया कि इस समस्या से निपटने के लिए सरकार उच्च स्तरीय कमेटी का गठन करेगी।

Advertisement

राव नरबीर सिंह ने कहा कि इस बार दिल्ली के लोगों ने यमुना के प्रदूषित पानी की वजह से ही आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर करके भाजपा की सरकार बनाई है। दिल्ली की भाजपा सरकार यमुना एक्शन प्लान के तहत प्रदूषण खत्म करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब दिल्ली से गुरुग्राम कैनाल में आने वाला पानी प्रदूषित नहीं होगा। राव ने कहा कि हरियाणा के हिस्से में यमुना का पानी पीने योग्य है लेकिन दिल्ली में पानी में प्रदूषण काफी अधिक है।

Advertisement

यहां बता दें कि पूर्व की मनोहर सरकार के समय भी यह मामला उठा था। उस समय मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया था। आफताब अहमद ने इसी तरह फिर से कमेटी बनाने की मांग उठाई। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जल प्रदूषण के मुद्दे पर सरकार गंभीर है।

Advertisement
×