ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana News : जींद में पुलिस वाले की गुंडागर्दी, बिंडे के साथ दो लड़कों को पीटते हुए का वीडियो वायरल

युवकों ने कहा, पुलिस ने उनकी कार को टक्कर मारी, मारपीट की
Advertisement

जसमेर मलिक/जींद, 28 फरवरी (हमारे प्रतिनिधि)

Haryana News : सेवा, सुरक्षा, सहयोग का दावा करने वाली हरियाणा पुलिस का जींद में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस कर्मी बिंडे के साथ युवक को पीट रहा है। जिस युवक को पुलिस कर्मी पीट रहा है, उसका कहना है कि उनकी कार को पुलिस कर्मचारी ने ही टक्कार मारी और उसी ने उनके साथ मारपीट की। युवक पेपर देने के लिए आया हुआ था।

Advertisement

जानकारी के अनुसार बधाना गांव के दो युवक वीरवार शाम को 12वीं का पेपर देने के लिए आए हुए थे। वापसी में जाते समय उनकी कार को पुलिस कर्मचारी की कार ने साइड मार दी। इसके बाद पुलिस कर्मचारी बिना कार को रोके जाने लगा तो उन्होंने उसके पीछे अपनी कार लगाई।

पुलिस कर्मचारी ने कौशिक नगर में अपने घर के पास जाकर कार रोकी और इसमें से बिंडा निकाल कर लाया। पुलिस कर्मचारी कार में बैठे दोनों युवकों के साथ मारपीट करने लगा।

वायरल वीडियो जींद के कौशिक नगर की है। इसमें पुलिस कर्मचारी बिंडे के साथ दो युवकों को बुरी तरह से पीट रहा है। इनमें किसी ने इसकी वीडियो बना ली। वीडियो को वायरल किया गया है। युवक पुलिस कर्मचारी से ये भी कहते सुन रहे हैं कि वह 12वीं का पेपर देने के लिए आए थे।

उनकी कार को पुलिस कर्मी ने ही टक्कर मारी है, इसलिए वह उसके पीछे हो लिए और होर्न मारकर कार को रूकवा रहे थे। पुलिस कर्मचारी ने अपनी वर्दी की धौंस दिखाते हुए उन्हें बुरी तरह से पीटा। आसपास के लोग छुड़वाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन पुलिस कर्मचारी नहीं सुन रहा। वहीं पुलिस कर्मचारी ये कहते दिख रहा है कि बार-बार होर्न क्यों मार रहे हो, गाड़ी ऊपर चढ़ाने को हो रहे हो।

पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार ने कहा कि युवकों की पिटाई करने वाला जींद या हरियाणा पुलिस का कर्मचारी नहीं है। यह कोई आईआरबी का जवान बताया जा रहा है। युवकों की तरफ से कोई शिकायत आई तो कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Khabarharyana newsHaryana PoliceHaryana Police viral videoHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार