Haryana News : होटल में अनैतिक कार्यों को संरक्षण देना पड़ा पुलिस को भारी, शिक्षा मंत्री ने दिए कड़े निर्देश
जसमेर मलिक/जींद, 6 फरवरी (हप्र)
Haryana News : जींद के नरवाना रोड स्थित एक होटल में अनैतिक कार्यों को संरक्षण देना शहर थाना पुलिस के तहत आने वाली पटियाला चौक पुलिस चौकी स्टाफ को भारी पड़ा है। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने जींद के एसपी और डीसी को संबंधित पूरे पुलिस स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
बृहस्पतिवार को जिला परिवहन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के सामने नरवाना रोड निवासियों ने अपनी शिकायत रखी, जो जिला परियोजना समिति की बैठक के लिए सूचीबद्ध थी। नरवाना रोड निवासियों ने कहा कि नरवाना रोड पर एक होटल में रात दिन अनैतिक कार्य होते हैं।
आवारा किस्म की औरतों और पुरुषों को यहां अय्याशी के लिए कमरे दिए जाते हैं। कई महीने से नरवाना रोड के लोग इसके खिलाफ धरने पर बैठे हैं, लेकिन जींद पुलिस होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही। मंत्री के सामने पेश हुए लोगों ने कहा कि पुलिस का पूरा संरक्षण होटल संचालक और यहां होने वाले अनैतिक कार्यों को है।
मंत्री महिपाल ढांडा ने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि इतने लोग जब लिखित में शिकायत कर रहे हैं और धरने पर बैठे हैं, तो भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही, तो इससे साफ है कि संबंधित पुलिस चौकी का पूरा स्टाफ अनैतिक कार्य करवाने वालों से मिला हुआ है। इस पूरे स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।