Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News : पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल के खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीते 9 पदक

हर्षित, शुभम व अरमान ने अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत हासिल की स्वर्णिम सफलता
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Haryana News : पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल, कामी रोड के खिलाड़ियों ने 37 वीं सोनीपत जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण सहित कुल 9 पदक जीतकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। ताइक्वांडो चैंपियनशिप के दौरान विद्यालय के खिलाड़ी हर्षित, शुभम व अरमान ने अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत अपने-अपने आयु व वजन भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

स्कूल में वापस लौटने पर पदक विजेताओं का जोरदार स्वागत किया गया। पूर्ण मूर्ति कैंपस के चेयरमैन डॉ.विजयपाल नैन, सचिव गौतम नैन, स्कूल की प्राचार्या हिमानी दहिया व उप प्राचार्य वरुण ने पदक विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉ.विजयपाल नैन ने बताया कि सोनीपत जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन की तरफ से आयोजित ताइक्वांडो चैंपियनशिप के दौरान लड़कों की अंडर-14 आयु वर्ग में अरमान ने 49 किलो में स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि भावेश ने 45 किलो में रजत पदक व तक्षित ने 49 किलो में कांस्य पदक जीता।

Advertisement

लड़कियों में भूमि ने 32 किलो में रजत पदक व जानवी ने 49 किलो में कांस्य पदक हासिल किया । लड़कों की अंडर-17 आयु वर्ग में हर्षित ने 62 किलो में स्वर्ण पदक, शुभम ने 59 किलो में स्वर्ण पदक व नैतिक ने 56 किलो में रजत पदक हासिल किया, जबकि लड़कियों के वर्ग में श्रेया ने 42 किलो में कांस्य पदक जीता। डॉ.विजयपाल नैन ने भरोसा जताया कि आगामी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भी उनके खिलाड़ी इसी तरह अपना जलवा दिखाएंगे।

उन्होंने खिलाड़ियों की शानदार सफलता के लिए स्कूल के कोच हिमांशु व पीटीआई राजेश को भी बधाई दी जिनकी देखरेख में अभ्यास कर स्कूल के खिलाड़ी लगातार सफलता अर्जित कर रहे हैं। डॉ.विजयपाल नैन ने कहा कि विद्यार्थियों में पढ़ाई के साथ-साथ एक-दूसरे के प्रति सम्मान का भाव भी होना चाहिए। समाज के प्रति और राष्ट्र के अपनी जिम्मेदारियों का भाव होना चाहिए। विद्यार्थी जीवन में खेल शारीरिक और मानसिक विकास का भी एक महत्वपूर्ण साधन है। यह उन्हें स्वस्थ, अनुशासित और आत्मनिर्भर बनाता है।

प्राचार्या हिमानी दहिया ने कहा कि खेल न केवल शरीर को मजबूत बनाते हैं, बल्कि हमारे आत्मविश्वास और सोचने के तरीके को भी सकारात्मक रूप से बदलते हैं। उन्होंने कहा कि ताइक्वांडो चैंपियनशिप में इन खिलाड़ियों की शानदार सफलता से स्कूल में खुशी की लहर है। स्कूल में ताइक्वांडो व दूसरे खेलों का नियमित रूप से अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों में भी उत्साह का संचार हुआ है। इस मौके पर अध्यापिका मीनाक्षी, सोनू ,नीलम, रितु, अंजलि, संगीता,सुरेश, कविता, नीशू , नेहा सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने भी पदक विजेताओं को बधाई दी।

Advertisement
×