Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News: हरियाणा में खिलाड़ियों का सम्मान समारोह टला, ये रही टलने की वजह

अब अगले माह रोहतक में ही सम्मान समारोह आयोजित करने की तैयारी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फोटो। फोटो स्रोत एक्स अकाउंट @dsya_haryana
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 21 मई

Haryana News:  राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेता और प्रतिभागी खिलाड़ियों का रोहतक में होने वाला सम्मान समारोह फिलहाल के लिए टाल दिया है। यह सम्मान समारोह बृहस्पतिवार (21 मई) को रोहतक में होना था। प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह को इसलिए स्थगित किया गया क्योंकि इन खेलों के खिलाड़ियों में भी चालीस प्रतिशत ने ही रजिस्ट्रेशन करवाया। साठ प्रतिशत खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नहीं होने की वजह से समारोह नहीं हो पाया।

Advertisement

खेल मंत्री गौरव गौतम के निर्देशों के बाद मुख्यालय से सभी जिलों के डिप्टी डायरेक्टर (खेल) व जिला खेल अधिकारियों को हिदायतें जारी की हैं। उन्हें अपने-अपने जिलों के खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करवाने को कहा है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सम्मान समारोह की अलग से तारीख तय की जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खिलाड़ियों को कैश अवार्ड से सम्मानित करेंगे। इस दौरान पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति-पत्र भी दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Haryana News: खेल नर्सरियों में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए विभाग ने बनाई नई योजना

यहां बता दें कि उत्तराखंड में हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के 689 खिलाड़ियों ने विभिन्न 33 खेलों में भाग लिया था। इन खेलों में प्रदेश के खिलाड़ियों ने कुल 153 मेडल हासिल किए। इनमें 48 स्वर्ण पदक, 47 रजत तथा 58 कांस्य पदक शामिल हैं। प्रदेश सरकार की खेल नीति के तहत गोल्ड मेडल विजेता को 7 लाख रुपये, रजत पदक विजेता को 5 लाख तथा कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी को 4 लाख रुपये कैश अवार्ड मिलेगा। वहीं प्रतिभागी खिलाड़ियों को 50-50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।

इससे पहले पिछले दिनों हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष कप्तान जसविंद्र ‘मीनू बेनीवाल’ तथा महासचिव और विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार इन खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र वितरित कर चुके हैं। अभी तक कुश्ती, फेसिंग, फुटबॉल, हैंडबॉल, शूटिंग, वॉलीबॉल, साइक्लिंग, कलारीपयट्टू मॉडर्न पेंटाथलॉन, स्क्वॉश और लॉन-टेनिस के खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिए गए। अब रोहतक के सम्मान समारोह की नई तारीख तय होने के बाद ही खिलाड़ियों को कैश अवार्ड मिल सकेंगे।

Advertisement
×