मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News : ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ का जोरदार वार, 50 हजार का इनामी और नीरज फरीदपुरिया गैंग का साथी दबोचा

हरियाणा में अब तक 1155 अपराधी गिरफ्त में, फरीदाबाद से फरीदपुरिया गैंग का स्लीपर एजेंट गिरफ्तार
Advertisement

Haryana News : हरियाणा में अपराध और गैंगस्टर नेटवर्क पर कसा जा रहा शिकंजा अब और सख्त हो गया है। राज्यव्यापी ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ के तहत पुलिस ने दो और बड़े अपराधियों को धर दबोचा है। एक 50 हजार रुपये का इनामी शूटर और दूसरा कुख्यात नीरज फरीदपुरिया गैंग का सक्रिय सदस्य। इस ताजा कार्रवाई के साथ पुलिस द्वारा पकड़े गए कुल अपराधियों की संख्या 1155 तक पहुंच चुकी है, जिनमें 161 कुख्यात और इनामी अपराधी शामिल हैं।

फरीदाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। यहां पुलिस ने गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया के नेटवर्क को फंडिंग और लॉजिस्टिक सपोर्ट देने वाले कुलदीप त्यागी को गिरफ्तार किया है। कुलदीप, जो गांव गुडासन (थाना तिगांव) का रहने वाला है, के खिलाफ 12 गंभीर अपराधों के केस पहले से दर्ज हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि कुलदीप गैंग के सदस्यों को ठिकाना और अवैध हथियारों की सप्लाई मुहैया कराता था।

Advertisement

फरीदपुरिया गैंग के ऑपरेशन को जमीनी स्तर पर चलाने में उसकी अहम भूमिका थी। अधिकारियों के अनुसार, उसकी गिरफ्तारी से गैंग के वित्तीय नेटवर्क और ठिकानों की कई कड़ियां खुल सकती हैं। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है ताकि गिरोह के बाकी सदस्यों तक पहुंच बनाई जा सके।

50 हजार का इनामी अमन भी चढ़ा हत्थे

उधर, यमुनानगर पुलिस की अपराध शाखा-2 ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश अमन को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। अमन, गांव जैनपुर (थाना लाडवा) का रहने वाला है और मॉडल टाउन क्षेत्र में गोलीबारी की वारदात में मुख्य आरोपी था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अमन इलाके में गैंग गतिविधियों को आगे बढ़ाने और विरोधियों पर हमले की साजिशों में शामिल था। उसे अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है ताकि उससे हथियारों की सप्लाई और गैंग के अन्य सदस्यों के ठिकानों की जानकारी निकाली जा सके।

जारी है अपराधियों की धरपकड़

राज्यभर में 5 नवंबर से 20 नवंबर तक चल रहे ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ के दौरान पुलिस की कई विशेष टीमें लगातार दबिशें दे रही हैं। केवल 8 नवंबर के दिन ही 226 अपराधियों को पकड़ा गया। इनमें 51 इनामी और वांछित अपराधी, जबकि 175 अन्य आरोपित शामिल थे। कुल मिलाकर अब तक इस अभियान के तहत 161 कुख्यात और इनामी अपराधी तथा 994 अन्य आरोपित पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।

गैंगस्टर कल्चर को नहीं बख्शा जाएगा : डीजीपी

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा कि ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ राज्य में संगठित अपराध और गैंगस्टर नेटवर्क पर निर्णायक वार साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की गैंग गतिविधि, फंडिंग चैनल या आपराधिक गठजोड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस पूरी सख्ती से कार्रवाई कर रही है और यह अभियान आम जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा रहा है।

अभियान से अपराधियों में दहशत

कई जिलों में वांछित बदमाश भूमिगत हो गए हैं, जबकि कुछ अपराधियों ने अदालतों में सरेंडर की तैयारी शुरू कर दी है। राज्य पुलिस अब इन गिरफ्तारियों के आधार पर फाइनेंशियल ट्रेल और गैंग कनेक्शंस की मनी लॉन्ड्रिंग जांच भी आगे बढ़ा रही है। ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ का प्रभाव सिर्फ अपराधियों तक ही नहीं, बल्कि उनके सहयोगियों और फंडिंग नेटवर्क तक भी पहुंच रहा है। हरियाणा पुलिस का यह अभियान राज्य के कानून-व्यवस्था के लिए अब टर्निंग पॉइंट माना जा रहा है, जहां अपराध पर नकेल कसते हुए पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि कानून से बड़ा कोई गैंग नहीं।

Advertisement
Tags :
CM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Governmentharyana newsHaryana Operation TrackdownHaryana PoliceHindi Newslatest newsNayab Governmentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार
Show comments