Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News: नशे के खिलाफ शपथ, इसे 'ना' कहना सबसे बड़ा समाधान

पंचकूला, 13 दिसंबर (ट्रिन्यू) Haryana News: “नशा हमेशा शौक बनकर आता है, लेकिन जल्द ही शोक में बदलकर जीवन का हर सुख-चैन छीन लेता है।” इस प्रभावशाली संदेश के साथ हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पंचकूला के 1038 विद्यार्थियों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पंचकूला, 13 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Haryana News: “नशा हमेशा शौक बनकर आता है, लेकिन जल्द ही शोक में बदलकर जीवन का हर सुख-चैन छीन लेता है।” इस प्रभावशाली संदेश के साथ हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पंचकूला के 1038 विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी। राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 26 में आयोजित यह कार्यक्रम नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान का 24वां पड़ाव था।

Advertisement

कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्राचार्या सपना खरग ने की। प्रमुख वक्ता उप निरीक्षक और ब्यूरो के पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने गीत, कविताओं और प्रेरक नारों के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, "नशा केवल विनाश का मार्ग है। इसे पहले कदम पर ही 'ना' कहना सबसे बड़ा समाधान है।"

हरियाणा में नशामुक्त समाज बनाने के लिए ब्यूरो दो मोर्चों पर काम कर रहा है – सख्त कानून कार्रवाई और जनजागरूकता।2023 में 3823 मामले दर्ज कर 5870 अपराधियों को जेल भेजा गया। 2024 में 30 नवंबर तक 4627 अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है। कानून कार्रवाई के साथ-साथ युवा पीढ़ी को नशे के खतरों से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।

नशा हर हाल में जहर है

डॉ. अशोक ने कहा, "अगर नशा अच्छा होता, तो हर माँ अपने बच्चे से कहती, ‘ले, खा ले मेरे बच्चा।’ लेकिन नशा हर हाल में जहर है।" उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया कि वे जीवन में लक्ष्य बनाएं और नशे जैसी किसी भी बुरी आदत को अपनी जिंदगी में जगह न दें। कार्यक्रम के अंत में, 1038 विद्यार्थियों और 56 शिक्षकों ने नशे से दूर रहने और समाज को जागरूक करने की शपथ ली। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने जागरूकता अभियान को समाज के हर कोने तक पहुंचाने का वादा किया।

Advertisement
×