Haryana News : अब होगी हर शिकायत की सुनवाई... हरियाणा सरकार का एससी कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला
हरियाणा में एससी कर्मचारियों के लिए आंतरिक शिकायत निवारण समिति का गठन
चंडीगढ़, 3 जून (ट्रिन्यू)
Haryana News : हरियाणा सरकार ने अनुसूचित जाति (एससी) के कर्मचारियों की शिकायतों के समाधान के लिए एक आंतरिक शिकायत निवारण समिति गठित की है। यह समिति हरियाणा सिविल सचिवालय में आईएएस अधिकारी श्री विजयेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में काम करेगी। समिति का मुख्य उद्देश्य एससी कर्मचारियों की रोजगार, सेवा और सुरक्षा से जुड़ी शिकायतों की सुनवाई करना है।
समिति में आईएएस अधिकारी विजय सिंह दहिया, सुशील सारवान, प्रदीप दहिया और एचसीएस अधिकारी वर्षा खंगवाल सदस्य होंगे। यह समिति आरक्षण रोस्टर के उल्लंघन, पदोन्नति में भेदभाव, नियुक्ति, सेवा से बर्खास्तगी, स्थानांतरण, पेंशन लाभों से इंकार, वेतन बकाया जैसे मामलों की जांच करेगी।
शिकायत की सत्यता जांचकर समिति अपनी रिपोर्ट एक महीने के भीतर संगठन प्रमुख को सौंपेगी और शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करेगी। समिति के अध्यक्ष और सदस्य तीन वर्ष की अवधि के लिए पदासीन होंगे और उन्हें कार्यवाही के लिए कोई फीस या भत्ते नहीं दिए जाएंगे।
यह कदम राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग की सिफारिश के अनुरूप हरियाणा सरकार द्वारा उठाया गया है, जिससे एससी कर्मचारियों के अधिकारों की बेहतर रक्षा हो सके।

