Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News : अब छतों पर पैदा होगी बिजली, हर घर होगा उर्जा में आत्मनिर्भर

2026-27 तक दो लाख से अधिक रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Haryana News : हरियाणा में अब छतें सिर्फ धूप नहीं समेटेंगी, बल्कि ऊर्जा भी पैदा करेंगी। राज्य सरकार ने हरित ऊर्जा की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए वर्ष 2026-27 तक दो लाख से अधिक रूफटॉप सोलर संयंत्र स्थापित करने का लक्ष्य तय किया है। इस योजना का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण है, बल्कि हरियाणा के लाखों परिवारों को बिजली के खर्च से राहत और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाना है।

मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में हुई राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में बताया गया कि फिलहाल प्रदेश में 30 हजार 631 रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाए जा चुके हैं। इनसे हजारों उपभोक्ताओं को कम बिजली बिल और अतिरिक्त आय का लाभ मिला है। रूफटॉप सोलर को सुलभ और आर्थिक रूप से व्यवहार्य बनाने के लिए सरकार दोहरी सब्सिडी दे रही है।

Advertisement

केंद्र सरकार की सहायता सीधे उपभोक्ता के खाते में 15 दिन के भीतर पहुंच रही है। वहीं हरियाणा सरकार ‘पहले आओ-पहले पाओ’ आधार पर एक लाख अंत्योदय परिवारों को अतिरिक्त वित्तीय मदद दे रही है। इससे सोलर प्लांट लगाने की लागत आम आदमी की पहुंच में आ गई है। बिजली निगमों ने एक एकीकृत ऑनलाइन पोर्टल और 280 से अधिक हेल्प डेस्क शुरू किए हैं ताकि उपभोक्ताओं को आवेदन, स्वीकृति और सब्सिडी संबंधी प्रक्रियाओं में कोई परेशानी न हो।

ग्रामीण इलाकों में सौर क्रांति

कैथल का बालू गांव प्रदेश का पहला आदर्श सौर ग्राम बनकर सामने आया है, जहां पूरी ग्राम व्यवस्था सौर ऊर्जा से संचालित हो रही है। आने वाले समय में हर जिले में एक ऐसा आदर्श गांव बनाने की योजना है, जिससे गांव आत्मनिर्भर और प्रदूषण मुक्त बनें।

सौर ऊर्जा से बचत और भरोसा दोनों

ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एके सिंह ने बताया कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के साथ-साथ उपभोक्ता संतुष्टि पर भी ध्यान दिया जा रहा है। शिकायत प्रबंधन प्रणाली (जीएमएस) के माध्यम से अब तक 1,414 में से 1,164 शिकायतों का समाधान हो चुका है। बैठक में उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार मीणा, वित्त विभाग की आयुक्त एवं सचिव आशिमा बराड़ और हरेडा की निदेशक डॉ़ प्रियंका सोनी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

रूफटॉप सोलर : भविष्य की छत

रूफटॉप सोलर सिस्टम केवल बिजली उत्पादन का जरिया नहीं, बल्कि भविष्य की ऊर्जा सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण का आधार बनते जा रहे हैं। हरियाणा सरकार की यह पहल राज्य को जल्द ही ‘सौर ऊर्जा युक्त’और ‘ऊर्जा आत्मनिर्भर’ प्रदेश की श्रेणी में लाकर खड़ा कर सकती है।

अहम बिंदू

-2 लाख से अधिक रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने का लक्ष्य

-प्रदेश में अभी तक 30 हजार 631 रूफटॉप सिस्टम हो चुके स्थापित

-उपभोक्ताओं को मिलेगी दोहरी सब्सिडी। केंद्र से भी और प्रदेश से भी

-बिजली बिलों में कटौती, अतिरिक्त आय का भी बनेगा जरिया

Advertisement
×