मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News : अब गोबर बनेगा कमाई का जरिया, हरियाणा में गौशालाएं होंगी आत्मनिर्भर

गोबर से गैस, दूध से व्यापार : हरियाणा का नया डेयरी विजन, हरियाणा में फसलों का नया ठिकाना
हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरिंग मंत्री श्री श्याम सिंह राणा चंडीगढ़ में विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए। (05.08.2025)
Advertisement

Haryana News : हरियाणा की गौशालाएं अब सिर्फ गायों की देखभाल तक सीमित नहीं रहेंगी। राज्य सरकार की योजना है कि हर गौशाला में गोबर गैस प्लांट स्थापित किया जाए। इससे पैदा होने वाली गैस ऊर्जा का स्रोत बनेगी। साथ ही, गोबर से पेंट व दूध से उत्पाद तैयार कर के गौशालाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। गौशालाओं की छवि बदलने की दिशा में ही सरकार ने यह कदम उठाया है।

अब वे महज़ सेवा स्थल नहीं, बल्कि सूक्ष्म उद्योग केंद्र बनेंगी। यहां गोबर से गैस, गोमय से पेंट और दूध से घी, मिठाइयां और अन्य उत्पाद बनेंगे। यह मॉडल न केवल पर्यावरण के अनुकूल होगा बल्कि ग्राम स्तर पर रोज़गार भी पैदा करेगा। इतना ही नहीं, ग्रामोद्योग और महिलाओं को ब्याज मुक्त ऋण से जोड़कर महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा दिया जाएगा। दूध से प्रोसेस्ड उत्पाद बाजार में आएंगे। पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा ने मंगलवार को इस संदर्भ में अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिए।

Advertisement

वहीं दूसरी ओर, अब फसल सीधे गोदाम के पास बिकेगी, न कि किलोमीटर दूर मंडियों में। हरियाणा सरकार ने 3 लाख मीट्रिक टन क्षमता के नए गोदाम बनाने की योजना बनाई है। साथ ही, उनके पास ही खरीद केंद्र विकसित किए जाएंगे। इससे किसानों का समय, पैसा और श्रम तीनों की बचत होगी। कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने इस योजना को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। अब अधिकारी पूरी रिपोर्ट बनाकर मंत्री को देंगे।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी गौशालाओं में गोबर गैस प्लांट स्थापित करें। इसके अलावा यहां पर गोबर से ही पेंट बनाने तथा दूध से विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाने की संभावनाओं की तलाश करें। इससे जहां गौशालाएं खर्च के मामले में आत्मनिर्भर बन सकेंगी वहीं लोगों को बेहतर गुणवत्ता के दुग्ध-उत्पाद मिल सकेंगे। बैठक में पशुपालन एवं डेयरी विभाग के आयुक्त एवं सचिव विजय दहिया, महानिदेशक डॉ़ प्रेम सिंह के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

एनडीआर की तकनीक आएगी काम

पशुपालन एवं डेयरी मंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे करनाल स्थित नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों के साथ मीटिंग करके इस इंस्टीट्यूट की आधुनिक तकनीकों को सीखें और प्रदेश के पशुओं की नस्ल सुधार और उनके दुग्ध उत्पादन आदि में प्रयोग करें। उन्होंने एनडीआरआई का अधिक से अधिक सदुपयोग करने की संभावनाओं को तलाशने के निर्देश दिए।

एक लाख तक ब्याज मुक्त ऋण

श्याम सिंह राणा ने मार्च 2025 में वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट में की गई विभागीय घोषणाओं की समीक्षा की और इन सभी को निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिलाओं को डेयरी स्थापित करने के लिए एक लाख रुपये तक ब्याज मुक्त ऋण देने, देसी सांड के वीर्य की लिंग आधारित छंटाई के लिए प्रयोगशाला बनाने, गौसेवा आयोग के तहत पंजीकृत गौशालाओं में शैड बनाने, गौ-अभ्यारण्य स्थापित करने, पशु चिकित्सा संस्थाओं में दवाई, उन्नत डाइग्नोस्टिक उपकरण लगाने जैसी घोषणाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को जर्जर हालत के पशु चिकित्सा भवनों को जरुरत के अनुसार मरम्मत करने तथा नया भवन बनाने के भी निर्देश दिए।

Advertisement
Tags :
Animal Husbandry MinisterCM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Governmentharyana newsHindi Newslatest newsNayab GovernmentShyam Singh Ranaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार