Haryana News: पलवल में पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात इनामी बदमाश को लगी गोली, गिरफ्तार
देशपाल सौरोत/हप्र, पलवल, 22 अप्रैल
Haryana News: पलवल में पुलिस और इनामी बदमाश की बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपी बदमाश ने पुलिस पर तीन गोलियां चलाई गई ओर पुलिस ने भी जबाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली मारकर उसे घायल कर गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी फिरौती, मर्डर, हत्या के प्रयास व लड़ाई झगडे जैसे 30 केसों में नामजद है।
आज पलवल में आलाहपुर के पास सीआइए पुलिस और कुख्यात बदमाश राजू के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो राजू ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने पहले हवाई फायरिंग की फिर मुठभेड़ में राजू उर्फ राजकुमार मित्रोल के पैर में गोली मार दी जिससे वह घायल हो गया।
बता दे, मित्रोल गांव में सुनील मर्डर केस का भी राजू मुख्य आरोपी है। आरोपी पर फिरौती, मर्डर, हत्या के प्रयास व लड़ाई झगडे जैसे 30 केसों में नामजद है। पुलिस के अनुसार बदमाश राजू पर 5000 रुपए का इनामी घोषित हुआ है।