मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana News: पलवल में पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात इनामी बदमाश को लगी गोली, गिरफ्तार

Haryana News: फिरौती, मर्डर, हत्या के प्रयास व लड़ाई झगड़े जैसे 30 केसों में नामजद बदमाश पर है 5 हजार का इनाम
पलवल में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल बदमाश अस्पताल में उपचाराधीन। -हप्र
Advertisement

देशपाल सौरोत/हप्र, पलवल, 22 अप्रैल

Haryana News: पलवल में पुलिस और इनामी बदमाश की बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपी बदमाश ने पुलिस पर तीन गोलियां चलाई गई ओर पुलिस ने भी जबाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली मारकर उसे घायल कर गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

आरोपी को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी फिरौती, मर्डर, हत्या के प्रयास व लड़ाई झगडे जैसे 30 केसों में नामजद है।

आज पलवल में आलाहपुर के पास सीआइए पुलिस और कुख्यात बदमाश राजू के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो राजू ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने पहले हवाई फायरिंग की फिर मुठभेड़ में राजू उर्फ राजकुमार मित्रोल के पैर में गोली मार दी जिससे वह घायल हो गया।

बता दे, मित्रोल गांव में सुनील मर्डर केस का भी राजू मुख्य आरोपी है। आरोपी पर फिरौती, मर्डर, हत्या के प्रयास व लड़ाई झगडे जैसे 30 केसों में नामजद है। पुलिस के अनुसार बदमाश राजू पर 5000 रुपए का इनामी घोषित हुआ है।

 

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi Newspalwal encounterpalwal policeपलवल पुलिसपलवल मुठभेड़हरियाणा समाचारहिंदी समाचार