मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News : हरियाणा में न्याय का नया मॉडल, कैदियों को जेल की जगह मिलेगी समाज सेवा की ‘सजा’

होम सेक्रेटरी ने जारी किए सामुदायिक सेवा दिशा-निर्देश-2025, पेड़ लगाने से लेकर विरासत स्थलों के संरक्षण तक मिलेगा सेवा का मौका
Advertisement

Haryana News : हरियाणा सरकार ने भारतीय न्याय प्रणाली में सुधार की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। राज्य ने ‘सामुदायिक सेवा दिशानिर्देश, 2025’ लागू किए हैं। इसके तहत कुछ मामलों में अपराधियों को जेल भेजने के बजाय समाजोपयोगी कार्य करने का अवसर मिलेगा। इस नीति का मकसद अपराधों की गंभीरता को कम करना नहीं, बल्कि उन्हें परिवर्तन और सुधार के अवसर के रूप में देखना है।

गृह एवं न्याय प्रशासन की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने इसकी रूपरेखा तैयार की थी। उन्होंने इन निर्देशों को लागू करने के आदेश जारी किए हैं। डॉ. मिश्रा ने कहा कि हर अपराध समाज पर एक दाग छोड़ता है, लेकिन यह एक अवसर भी है कि गलती को जनहित में बदला जाए। नई नीति के तहत न्यायाधीशों को विवेकाधिकार होगा कि वे पहली बार अपराध करने वाले पात्र अपराधियों को कारावास की बजाय समाज सेवा का आदेश दें।

Advertisement

कर सकेंगे ये काम

निर्देशों के तहत मुख्यालय की ओर से समाज सेवाओं को भी चिह्नित किया है। जेलों में बंद कैदी/बंदी नदियों के किनारे पेड़ लगाने, ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों में लोगों की मदद करने, विरासत (ऐतिहासिक) स्थलों का संरक्षण, सार्वजनिक पार्कों की सफाई और स्वच्छ भारत अभियान जैसे जनकल्याण कार्यक्रमों में भागीदारी कर सकेंगे। कार्य का चयन अपराधी की उम्र, स्वास्थ्य और कौशल के आधार पर होगा ताकि यह उनके लिए व्यक्तिगत रूप से सार्थक और समाज के लिए लाभकारी बन सके।

जेलों का बोझ घटेगा, समाज को मिलेगा फायदा

डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि इस नीति से जेलों में भीड़भाड़ घटेगी और सुधारात्मक सुविधाओं पर दबाव कम होगा। वहीं, समुदायों को प्रत्यक्ष रूप से ठोस सुधार का लाभ मिलेगा। अपराधियों की गतिविधियों की प्रगति रिपोर्ट अदालतों को भेजी जाएगी, जिससे न्यायिक अधिकारी वास्तविक समय में निगरानी कर सकेंगे।

महिलाओं और किशोरों पर खास ध्यान

अहम बात यह है कि जारी किए गए दिशा-निर्देशों में विशेष श्रेणियों के लिए अलग प्रावधान हैं। किशोरों को एनसीसी प्रशिक्षण, स्किल वर्कशॉप और पर्यावरण परियोजनाओं में लगाया जाएगा ताकि उनमें अनुशासन और उद्देश्य की भावना विकसित हो। महिला अपराधियों को नारी निकेतन, आंगनवाड़ी केंद्रों, प्रसूति वार्ड और बाल देखभाल सुविधाओं जैसी जगहों पर सेवा का अवसर मिलेगा, जहां उनकी सुरक्षा और गरिमा सुनिश्चित रहे।

ज़िम्मेदारी की संस्कृति

सरकार का कहना है कि यह नीति जवाबदेही, सहानुभूति और नागरिकता की स्थायी सीख देने का माध्यम बनेगी। अपराधी सीधे उन्हीं समुदायों के लिए योगदान देंगे, जिन्हें उन्होंने चोट पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि यह पहल हरियाणा को उन चुनिंदा राज्यों की कतार में ला खड़ा करती है, जो न्याय को केवल दंड नहीं बल्कि सुधार और पुनर्स्थापना का जरिया मानते हैं।

Advertisement
Tags :
CM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Governmentharyana newsHindi Newslatest newsNayab Governmentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार