Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News : पिता के नाम पर बने इनडोर स्टेडियम की खस्ता हालत पर सांसद सैलजा ने जताई चिंता

खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया को लिखा पत्र
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सिरसा स्थित चौ. दलबीर सिंह इनडोर स्टेडियम में धूल फांक रहा खेल सामान। -हप्र
Advertisement

सिरसा, 15 दिसंबर (हप्र)

सिरसा में डबवाली रोड पर स्थित चौ. दलबीर सिंह इनडोर स्टेडियम में अव्यवस्थाओं को लेकर सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्रीय युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया को पत्र लिख कर इस स्टेडियम के बेहतर रखरखाव की मांग की है।

Advertisement

उन्होंने पत्र के माध्यम ये केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री को बताया कि सिरसा में डबवाली रो पर स्थित चौ. दलबीर सिंह इनडोर स्टेडियम की दशा दयनीय हो चुकी है। इस स्टेडियम का निर्माण केंद्र सरकार, हरियाणा सरकार व सिरसा की जनता की सहभागिता से 5 जून, 1993 को शुरू हुआ था और 1996 में इसका उद्घाटन हुआ था।

यह हरियाणा के इनडोर स्टेडियमों में सबसे बड़ा स्टेडियम है। इसमें कई बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं भी हो चुकी हैं। इनडोर स्टेडियम में कुश्ती, जिमनास्टिक, टेबल टेनिस, बैडमिंटन बॉक्सिंग सहित इनडोर की खेलें होती रही हैं, परंतु अब पिछले काफी समय चौ. दलबीर सिंह इनडोर स्टेडियम के रख-खाव में अनदेखी हो रही है। इसके चलते खिलाड़ियों को अभ्यास करने व प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए यह स्टेडियम योग्य नहीं है।

सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्रीय युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से मांग की है कि खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं कि इस स्टेडियम का रखरखाव बेहतर तरीके से करना सुनिश्चित करें। खेल विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के कारण खेलों का वातावरण नहीं बन पा रहा है।

अब स्थिति ऐसी हो गई है कि खेल मैदान वीरान हो चुके हैं। हैंडबाल व बाॅस्केटबाल के कोर्ट नाम के ही शेष रह गए हैं। खेल उपकरण न तो गांवों के स्टेडियमों में भेजे गए हैं और न ही इन्हें स्टोर में रखा गया है।

चौ. दलबीर सिंह स्टेडियम मंडी से सटा होने के कारण दिनभर धूल उड़ती रहती है, जिससे खिलाड़ियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Advertisement
×