Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

haryana news : विधायक हाथों में झाड़ू लेकर सड़कों पर उतरे

रेवाड़ी से गंदगी का टैग हटाने का अभियान
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रेवाड़ी में शनिवार को सफाई अभियान में भाग लेते विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व सफाई कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 23 नवंबर (हप्र)

पीतल नगरी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने तथा रेवाड़ी से गंदगी का टैग हटाने को लेकर कृतसंकल्प रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव शुक्रवार को स्वयं हाथ में झाड़ू लेकर सड़कों पर उतरे। उनकी अगुवाई में रेवाड़ी में चलाए जाने वाले मेगा स्वच्छता अभियान का आगाज शहर के सरकुलर रोड से किया गया। शहर के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों व सफाई योद्धाओं के साथ चार अलग-अलग टीमों ने रेवाड़ी की लाइफ लाइन कहे जाने वाले सरकुलर रोड को साफ व सुथरा बना दिया। शहर के अंबेडकर चौक से प्रारंभ हुए स्वच्छता अभियान के तहत विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने स्वयं हाथों में झाडू लेकर सरकुलर रोड पर सफाई अभियान चलाया। शहर के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ ‘आई लव रेवाड़ी’ की थीम पर शुरू किए गए इस अभियान के तहत कचरे व गंदगी को साफ करने के साथ-साथ एकत्रित किए गए कचरे को रेहड़ियों में डालकर डंपिंग स्थल पर पहुंचाया गया।

Advertisement

सफाई अभियान के दौरान विधायक ने सरकुलर रोड का निरीक्षण करते हुए आमजन से स्वच्छा के प्रति अपनी जिम्मेवारियों को समझने का आह्वान भी किया।

इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले कचरे के अस्थाई प्वाइंट, शौचालयों की साफ-सफाई, अतिक्रमण, नालों की सफाई, फुटपाथ से सटे अवैध कब्जों तथा मिट्टी आदि को तुरंत प्रभाव से हटाने तथा सब्जी मंडी की रेहड़ियों को मंडी के अंदर निर्धारित स्थल पर खड़ा किए जाने संबंधी मौजूद अधिकारियों को निर्देश भी दिए। विधायक ने राव तुलाराम पार्क में पहुंचकर सफाई-व्यवस्था का भी निरीक्षण किया तथा पार्क के बाहर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने के आदेश दिए। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली, नगर परिषद चेयरमैन पूनम यादव, नप ईओ संदीप मलिक, सीएसआई सुधीर कुमार, समाजसेवी रिपुदमन गुप्ता, ब्रहमप्रकाश भारद्वाज समेत अनेकों संगठनों के पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि रेवाड़ी पर जो गंदगी का टैग लगा हुआ है, उसे समाप्त किए जाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज से शहर के सरकुलर रोड से मेगा सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया है। यह सफाई अभियान हर माह के अंतिम रविवार को अलग-अलग स्थानों पर चलाया जाएगा।

जींद शहर में चलाया स्वच्छता अभियान

जींद शहर में शनिवार को आयोजित स्वच्छता व जागरूकता अभियान में शामिल रहे सेव संस्था के सदस्य। -हप्र

जींद (जुलाना), (हप्र) : सामाजिक संस्था सोसायटी फोर एडवांसमेंट ऑफ विलेज एंड अर्बन एनवायरनमेंट 'सेव' ने शनिवार को जींद शहर में पटियाला चौक के रेलवे रोड पर अपोलो चौक तक के एरिया में स्वच्छता व जागरूकता अभियान चलाया। सेव संस्था के प्रधान नरेंद्र नाडा की अध्यक्षता में चलाये गये इस अभियान के दौरान संस्था सदस्यों ने दुकानों के बाहर पड़े पॉलिथीन उठाया और लोगों को स्वच्छता अपनाने का संदेश देने दिया। प्रधान नरेंद्र नाडा ने सभी दुकानदारों से आह्वान करते हुए कहा कि वे स्वच्छता का महत्व समझते हुए अपनी-अपनी दुकानों के बाहर गेट पर डस्टबिन अवश्य रखें। जब तक हर दुकान के बाहर डस्टबिन नहीं होगा, तब तक सारा कूड़ा डस्टबिन में नहीं डाला जा सकता। वह डस्टबिन नगर परिषद की गाड़ी को देना चाहिए। जिससे हमारा शहर, गांव और देश सुंदर होगा। इस अभियान में डॉ. धर्मेंद्र बत्रा, वानप्रस्थी सत्य मुनि, रोहतास गुप्ता, महेश सैनी नंबरदार,सुजान सिंह पूनिया, अजमेर सिंह चौहान, श्याम लिखा, संजय सैनी ,अजय नागपाल आदि ने श्रमदान किया।

Advertisement
×