मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News : विधायक आदित्य देवीलाल ने उठाई मांग, कहा- डबवाली में स्थापित हो सिरसा जिला की प्रस्तावित आईआईटी

सीएम के समक्ष उठाएंगे, विधायक ने रखा डबवाली के विकास व सुनहरे भविष्य का रोडमैप
Advertisement

इकबाल सिंह शांत/डबवाली, 9 जून (निस)

Haryana News : डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल ने कहा कि सिरसा जिले के लिये प्रस्तावित आईआईटी को डबवाली में स्थापित किया जाए। वह जल्द मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस प्रतिष्ठित संस्थान को सिरसा की बजाय डबवाली क्षेत्र में बनाने का आग्रह करेंगे। आईआईटी के लिए हल्के की ग्राम पंचायत बनवाला 129 एकड़, राजपुरा रत्ताखेड़ा 85 एकड़, मलिकपुरा 44 एकड़ व भारूखेड़ा 165 एकड़ तक भूमि उपलब्ध करा सकती हैं, जिसके जल्द प्रस्ताव सरकार को भेजे जाएंगे।

Advertisement

विधायक ने कहा कि आईआईटी स्थापना से डबवाली के शैक्षिक और आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी। विधायक ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके द्वारा करवाये विकास कार्यों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने विशेष रूप से बिजली व्यवस्था में किए गए अभूतपूर्व सुधारों व डबवाली के जिला बनने की प्रबल संभावनाओं और शहर की अन्य मूलभूत समस्याओं के समाधान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर वरिष्ठ इनेलो नेता संदीप चौधरी, इनेलो शहर डबवाली के अध्यक्ष संदीप गर्ग, नगरपरिषद के चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा, नप वाइस चेयरमैन अमनदीप बांसल व गौरव मोंगा मौजूद थे।

बिजली व्यवस्था: डबवाली को 'ब्लैक आउट' से बचाया

विधायक आदित्य देवीलाल ने बताया कि डबवाली में चरमराई बिजली व्यवस्था के चलते शहर का पावर हाउस 'ब्लैक आउट' होने के कगार पर था, अब उनके अथक प्रयासों से अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। विधायक बनने के बाद ओवरलोड समस्या के हल हेतु

पावर हाउस के दो फीडरों को दो हिस्सों में बांटा गया। 12.5 एमवीए की अतिआवश्यक मांग को पूरा करने के लिए उन्होंने विद्युत मंत्री व बिजली निगम अधिकारियों से मुलाकात की और विधानसभा में भी यह मांग उठाई।

उनके प्रयासों के परिणामस्वरूप, 12.5 एमवीए का एक नया ट्रांसफार्मर पावर हाउस में स्थापित हो चुका है, जो पिछले चार दिनों से सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति कर रहा है। इस बड़ी उपलब्धि से शहर वासियों को राहत मिली है। विभिन्न गली-मोहल्लों में आवश्यक 38 ट्रांसफार्मरों में से 20 को बदला जा चुका है, जिससे ओवरलोडिंग की समस्या का समाधान हुआ है। उन्होंने आश्वस्त किया कि गलियों के बीचो-बीच लगे बिजली खंभों को भी जल्द ही हटवाया जाएगा, जिससे आवागमन सुगम होगा।

डबवाली के पूर्ण जिला बनने की प्रबल संभावना

डबवाली को पूर्ण जिला बनाने के मुद्दे पर विधायक आदित्य देवीलाल ने बताया कि वे कमेटी के चेयरमैन कृष्ण पंवार से मिले थे। उन्होंने दृढ़ता से कहा कि जिन पांच शहरों को जिला बनाया जाना है, उनमें डबवाली जिला बनने के सभी मापदंडों पर सबसे अधिक खरा उतरता है। डबवाली पहले ही पुलिस जिला बन चुका है और अब पूर्ण जिला बनने की पूरी उम्मीद है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि सरकार डबवाली के साथ 'दोगला व्यवहार' करती है, तो निश्चित इसके लिए संघर्ष किया जाएगा ताकि डबवाली को उसका अधिकार मिल सके।

डबवाली के भविष्य हेतु पेश किया आशावादी दृष्टिकोण

विधायक आदित्य देवीलाल ने डबवाली के भविष्य को लेकर आशावादी दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि नगर परिषद की पूर्व में खराब स्थिति में काफी सुधार आया है और शहर में व्याप्त मूलभूत समस्याओं को धीरे-धीरे दूर किया जा रहा है। नगरपरिषद के माध्यम से नए पार्क बनाने सहित शहर की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा।

उन्होंने शहर में अतिक्रमण को लेकर भी अपनी दृढ़ता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस दिशा में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने राजनीतिक दलों से भी आह्वान किया कि वे संकीर्ण राजनीति से ऊपर उठकर विकास कार्यों में सहयोग करें।

नशे पर चिंता और पुलिस से सहयोग की अपील

आदित्य देवीलाल ने डबवाली क्षेत्र में बढ़ते नशे की समस्या पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर सामाजिक बुराई है और पुलिस को इस दिशा में पूरी संजीदगी और सक्रियता से काम करना चाहिए ताकि युवाओं को इस दलदल से बाहर निकाला जा सके।

कम रेट पर सफाई ठेकों से मिल रहे घोटाले के संकेत, करेंगे पर्दाफाश

विधायक ने कहा कि सफाई कर्मियों को कम वेतन देने का मामला गंभीर है। सरकार द्वारा बहुत ही कम रेट पर सफाई के ठेके दिए गए है, जो किसी घोटाले की ओर इशारा कर रहा है, इसका पर्दाफाश करने के लिए वह तथ्य जुटा रहे हैं। वहीं, रामां रिफाइनरी से होने वाले प्रदूषण से कई सीमावर्ती गांवों के लोगों को परेशानी होने पर मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह मामला पहले भी उन्होंने अधिकारियों के समक्ष उठाया है और आगे भी सरकार तक पहुंचाकर इसका स्थायी समाधान करवाने का प्रयास करेंगे।

Advertisement
Tags :
Aditya Devi LalCM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana GovernmentHaryana IITharyana newsHindi Newslatest newsNayab Governmentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार