ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana News: मंत्री राणा ने कहा- आंधी व आगजनी से 801 एकड़ में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा

अम्बाला शहर, 23 अप्रैल (हप्र) पिछले दिनों आंधी की वजह से आगजनी की घटनाओं के चलते 801 एकड़ फसल का नुकसान का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है, इसके साथ साथ कुछ पॉलीहाउस का नुकसान व पशुओं की भी मृत्यु हुई...
अंबाला शहर में बुधवार को शहर मंडी में गेहूं खरीद का निरीक्षण करते कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा।-हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 23 अप्रैल (हप्र)

पिछले दिनों आंधी की वजह से आगजनी की घटनाओं के चलते 801 एकड़ फसल का नुकसान का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है, इसके साथ साथ कुछ पॉलीहाउस का नुकसान व पशुओं की भी मृत्यु हुई है। इन सभी बातों को ध्यान में रखा जा रहा है और संबंधित किसानों का जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करने की दिशा में कार्य भी किया जाएगा।

Advertisement

यह जानकारी आज शहर मंडी का औचक निरीक्षण करने के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने दी। उन्होंने कहा कि कहा कि खेती खुले आसमान के नीचे होती है कई बार प्राकृतिक प्रकोप के चलते किसानों को नुकसान भी झेलना पड़ता है। हरियाणा में 24 फसलों पर एमएसपी देने का काम किया जा रहा है। इसके साथ साथ किसानों की फसलों का भुगतान भी 48 घंटे के भीतर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार पूर्णतया किसानों को समर्पित है।

इससे पूर्व औचक निरीक्षण करते हुए उन्होंने शहर अनाज मंडी में गेहूं खरीद कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने गेहूं की ढेरी पर जाकर फ सल की नमी को भी चैक किया और मौके पर उपस्थित किसान से भी उसकी फ सल खरीद के साथ-साथ तुलाई, फसल का भुगतान व अन्य कोई समस्याओं आदि की जानकारी ली। यहां पहुंचने पर एसडीएम दर्शन कुमारए, मंडी एसोसिएशन के प्रधान मक्खन लाल गोयल, दूनी चंद दानीपुर, मार्केट कमेटी सचिव दलेल सिंह, डीएम हैफेड देवेन्द्र सिंह व अन्य ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

बाद में कृषि एवं कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने अनाज मंडी अम्बाला छावनी का भी दौरा करते हुए वहां की व्यवस्थाओं को जांचा। अम्बाला छावनी अनाजमंडी में आढ़तियों की यहां पर सूरजमुखी की खरीद से पहले यहां पर शैड खाली रहने की व्यवस्था करवाने की बात पर कैबिनेट मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि इस विषय पर बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें ताकि किसानों व आढ़तियों को परेशानी न हो।

अम्बाला शहर अनाज मंडी में अब तक 53000 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद

डीएम हैफेड देवेन्द्र सिंह ने बताया कि अम्बाला शहर अनाज मंडी में 22 अप्रैल तक 53000 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है, जिसमें हैफेड द्वारा 42000 मीट्रिक टन व डीएफ एससी द्वारा 11000 मीट्रिक टन गेहूं खरीद शामिल हैं। इसके साथ साथ यहां पर 61 प्रतिशत गेहूं खरीद की लिफ्टिंग भी हो चुकी है। किसानों की फ सल का भुगतान भी समयबद्ध तरीके से किया जा रहा हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अम्बाला छावनी अनाजमंडी में 70 प्रतिशत गेहूं की खरीद की लिफ्टिंग हो चुकी हैं। वेयर हाउस द्वारा भी लिफ्टिंग का कार्य बेहतर तरीके से किया जा रहा हैं।

इस मौके पर एसडीएम दर्शन कुमार, एसडीएम विनेश कुमार, डीएम हैफेड देवेन्द्र सिंह, उपनिदेशक कृषि विभाग डॉ जसविन्द्र सैनी, मंडी एसोसिएशन के प्रधान मक्खन गोयल, जिला प्रधान दूनी चंद दानीपुर, आढ़ती राजेंद्र बंसल, गौरव, नरेश मित्तल, शेरपाल, अंकुर, विशाल राणा, असीम कुमार, सचिव दलेल सिंह, सचिव नीरज भारद्वाज, हैफेड से मैनेजर विजय ढिल्लों के साथ साथ संबंधित एजेंसियों के प्रतिनिधि व अन्य मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
haryana newsHaryana wheat procurementHindi NewsShyam Singh RanaWheat Procurementगेहूं खरीदश्याम सिंह राणाहरियाणा गेहूं खरीदहरियाणा समाचारहिंदी समाचार