Haryana News : मंत्री अरविंद शर्मा ने किया जींद जिला कारागार का औचक निरीक्षण, नहीं मिले जेल अधीक्षक तो जारी किया कारण बताओ नोटिस
जसमेर मलिक/ हमारे प्रतिनिधि
जींद, 13 अप्रैल
Haryana News : प्रदेश के जेल मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने जींद की जिला कारागार का औचक निरीक्षण करते हुए हवालातियों व कैदियों को दी जा रही मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने इस मामले में जांच चल रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
इस औचक निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक के जिला कारागार में नहीं मिलने पर उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा। रविवार को नारनौंद में सफीदों के विधायक रामकुमार गौतम के चचेरे भाई एडवोकेट देवेन्द्र गौतम के निधन पर शोक व्यक्त कर गोहाना लौट रहे जेल मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने जींद की जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। मंत्री ने अधिकारियों से विभिन्न विषयों पर जानकारी ली।
उन्होंने बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए जेल अधीक्षक दीपक कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। इसके बाद उप जेल अधीक्षक वीरेंद्र कुमार से जेल मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने हवालातियों व बंदियों की मूलभूत सुविधाओं और उनके खान-पान को लेकर जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट किया कि हवालातियों व कैदियों को नियमित तौर रचनात्मक गतिविधियों में शामिल किया जाए, ताकि उनका मानसिक स्वास्थ्य बेहतर बनाया जा सके।
इसके बाद जेल मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने जेल परिसर का दौरा करते हुए फरार हुए कैदी मामले में भी अपडेट जानकारी ली। जेल अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में एक मुख्य प्रहरी, एक प्रहरी को सस्पेंड किया जा चुका है। डॉ अरविंद शर्मा ने पूरे घटनाक्रम पर नाराजगी जताई और जेल अधिकारियों को सख्ती के साथ कहा कि भविष्य में सुरक्षा व्यवस्था के मामले में कोई लापरवाही बरती गई, तो अधिकारी और कर्मचारी कड़ी व अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए तैयार रहें।