Haryana News: नरवाना में मिस्त्री की हत्या, आरोपी ने पहले भी घर में घुसकर की थी मारपीट
नरवाना 17 अप्रैल (नरेन्द्र जेठी/निस)
Haryana News: नरवाना में बुधवार शाम को लोहे का सरिया मार कर मिस्त्री की हत्या के मामले में शहर थाना पुलिस ने एक युवक को नामजद कर के पांच-छह अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हत्यारोपी के परिवार ने एक माह पहले भी मृतक की पत्नी, बच्चों के साथ घर में घुसकर मारपीट की थी। तभी से परिवार को धमकियां दी जा रही थी।
शहर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। नरवाना की धर्मसिंह कालोनी की गली नंबर पांच निवासी सूरजभान पटियाला रोड पुल के पास हिंद एक्सपर्ट फैक्ट्री में वेल्डिंग का काम करता था। बुधवार शाम को चार बजे के करीब राहुल नाम का एक युवक उसे फैक्ट्री से बुलाकर ले गया।
नेशनल हाईवे फ्लाईओवर के नीचे लिंक रोड पर ले जाकर पांच-छह लोगों के साथ मिलकर उसके सिर पर लोहे की रॉड मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना का पता उस समय लगा जब फैक्ट्री के दूसरे लोग वहां से निकले तो 42 वर्षीय सूरजभान का शव सर्विस रोड पर पड़ा हुआ था। हत्या की सूचना परिवार व पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंच साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मौके से 3 फीट 4 इंच का दो इंच मोटा सरिया भी बरामद किया है। इस पर खून लगा हुआ था। सड़क पर बिखरे खून के सैंपल लिए गए। शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में रीना देवी ने बताया कि राहुल ने ही उसके पति की हत्या की है। 18 मार्च को वह घर पर अपनी बेटियों के साथ अकेली थी तो जोगेंद्र, सुदेश, सुदेश के भाई व भाभी ने मिलकर दरवाजा बंद कर उसके साथ मारपीट की थी।
इस मामले की शिकायत उसने शहर थाना पुलिस को दी थी लेकिन उनके बीच समझौता हो गया था। उसके बाद से ही जोगेंद्र का बेटा राहुल उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहा था। शहर थाना पुलिस ने राहुल का नामजद कर पांच-छह अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।