Haryana News: सोनीपत के रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में लगी भीषण आग, दो फैक्ट्रियां जली
Haryana News: फैक्ट्री मालिकों ने फायर ब्रिगेड पर लगाया देरी से आने का आरोप
सोनीपत, 24 फरवरी (हरेंद्र रापड़िया/हप्र)
Haryana News: जिले के गांव रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार सुबह दो फैक्ट्रियों भीषण आग लग गई। आग से पहली फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी है, जबकि दूसरी फैक्ट्री में आग बुझाने का प्रयास जारी है। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं।
बताया जा रहा है कि सुबह पड़ोसी फैक्ट्री के एक मजदूर द्वारा कूड़े में आग लगाने के कारण यह हादसा हुआ। आग तेजी से फैली और पास की केमिकल व प्लास्टिक फैक्ट्री में जा पहुंची।
फैक्ट्री मालिकों ने आरोप लगाया है कि आग लगने के बाद उन्होंने बड़ी औद्योगिक क्षेत्र और गन्नौर समेत कई जगहों पर फायर ब्रिगेड को फोन किया, लेकिन किसी ने समय पर जवाब नहीं दिया। इतना नहीं उसके कर्मचारी मोटरसाइकिल लेकर फायर ब्रिगेड सेंटरों पर भी गए। उनका कहना है कि यदि दमकल विभाग समय रहते हरकत में आ जाता, तो बड़े नुकसान को टाला जा सकता था।
घटना रामनगर रोड पर स्थित दो फैक्ट्रियों में हुई। एक फैक्ट्री में ड्रम बनाने का काम होता था, जबकि दूसरी फैक्ट्री में ड्रम पर प्रिंटिंग करने का काम होता था। सुबह करीब 6:40 बजे ड्रम बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई और कुछ ही घंटों में पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई। आग इतनी भीषण थी कि इसने पास की प्रिंटिंग फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया।
फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि अब फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। बड़ी थाना पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है। फैक्ट्री मालिकों के अनुसार, इस आग से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस और दमकल विभाग इस घटना के पीछे के कारणों की जांच कर रहे हैं। इस हादसे ने दमकल विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।