ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana News: झज्जर के मछरौली में फंदे से लटकी मिली विवाहिता, परिजनों ने जताया हत्या का शक

Haryana News: परिजन बोले दहेज के लिए तंग करते थे ससुराल वाले
Advertisement

झज्जर, 25 मार्च (हमारे प्रतिनिधि)

Haryana News: झज्जर जिले के माछरौली गांव में एक विवाहिता ने कथित रूप से ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 27 वर्षीय किरण, पत्नी बिजेंद्र निवासी माछरौली के रूप में हुई है।

Advertisement

गांव मुनीमपुर निवासी किरण की शादी कई साल पहले माछरौली निवासी बिजेंद्र के साथ हुई थी। किरण के मायके वालों ने बताया कि विवाह के बाद से ही किरण को दहेज कम लाने के कारण ससुराल पक्ष की ओर से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।

मृतका के भाई तस्वीर ने आरोप लगाया कि किरण की सास और पति उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। उनकी हर मांग को पूरा करने के बावजूद वे नए-नए तरीके से परेशान करते रहते थे।

परिजनों के अनुसार किरण के बैंक खाते को जबरन बदलवाकर ससुराल पक्ष के नियंत्रण में कर लिया गया और उसके सभी पैसे निकाल लिए गए। जब किरण को बेटी हुई तो सास ने उसे ताने मारने शुरू कर दिए। मंगलवार को अचानक उन्हें सूचना मिली कि किरण ने घर में फांसी लगा ली है।

परिजन जब नागरिक अस्पताल पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि किरण के सारे गहने उतारे जा चुके थे। ससुराल पक्ष से जब इस बारे में पूछताछ की गई तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। परिजनों ने आशंका जताई कि किरण को मारकर फांसी पर लटकाया गया है।

पुलिस जांच में जुटी, ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज

इस मामले की सूचना मिलते ही एसपी अनिरुद्ध चौहान नागरिक अस्पताल पहुंचे और जांच शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि “मामले की जांच की जा रही है। सभी तथ्यों और साक्ष्यों को एकत्र कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।” पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर किरण के पति, सास, जेठ और एक अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

मृतका के शव का पोस्टमार्टम झज्जर नागरिक अस्पताल में करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Tags :
dowry harassmentharyana newsHindi NewsJhajjar married woman suicideझज्जर विवाहिता आत्महत्यादहेज उत्पीड़नहरियाणा समाचारहिंदी समाचार