Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News: चरखी दादरी में बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी व रोहिंग्या की तलाश में छापामारी

प्रदीप साहू/हप्र, चरखी दादरी, 21 मई Haryana News: हरियाणा पुलिस ने चरखी दादरी शहर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए कई झुग्गी बस्तियों में सर्च अभियान चलाया। यह कार्रवाई एएसआई प्रदीप...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
झुग्गी बस्तियों में अभियान चलाती पुलिस। हप्र
Advertisement

प्रदीप साहू/हप्र, चरखी दादरी, 21 मई

Haryana News: हरियाणा पुलिस ने चरखी दादरी शहर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए कई झुग्गी बस्तियों में सर्च अभियान चलाया। यह कार्रवाई एएसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में सिटी थाना पुलिस द्वारा की गई।

Advertisement

पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर झुग्गियों में रह रहे लोगों से पूछताछ की और पहचान पत्र व अन्य दस्तावेज कब्जे में लिए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इन दस्तावेजों की सत्यता की जांच की जाएगी और अगर इनमें फर्जीवाड़े की पुष्टि होती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस की यह कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि “जिन व्यक्तियों के पास संदेहास्पद या फर्जी आईडी मिले हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और विधिसम्मत तरीके से उन्हें देश से बाहर भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।”

गौरतलब है कि हाल ही में भारत-पाक तनावपूर्ण हालात के चलते सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। इस पृष्ठभूमि में देशभर में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान व निर्वासन को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

चरखी दादरी में हुई इस कार्रवाई को इसी सुरक्षा अभियान का हिस्सा माना जा रहा है। पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल मजबूत हुआ है और आमजन में सतर्कता बढ़ाने का संदेश गया है।

फिलहाल कब्जे में लिए गए दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है, जिसके बाद फर्जी नागरिकता और पहचान के आधार पर ठोस कदम उठाए जाएंगे। पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि किसी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि राष्ट्र की सुरक्षा से कोई समझौता न हो।

Advertisement
×