Haryana News: महेन्द्रगढ़ यादव सभा ने दिया कोरियावास मेडिकल कॉलेज में चल रहे धरने को समर्थन
नारनौल में कोरियावास मेडिकल कॉलेज में चल रहे धरने का समर्थन आज महेंद्रगढ़ की यादव सभा ने किया। यादव सभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज धरना स्थल पर पहुंचकर सभा की ओर से एक समर्थन पत्र दिया गया। जिसमें कोरियावास मेडिकल कॉलेज का नाम शहीद राव तुलाराम के नाम पर करने की सिफारिश की गई है।
यादव सभा महेंद्रगढ़ जिला की एक बड़ी व पुरानी सामाजिक सभा है। इस सभा में करीब तीन हजार से भी ज्यादा सदस्य हैं। इस सभा के पदाधिकारियों ने आज गांव कोरियावास के मेडिकल कॉलेज के बाहर धरने पर करीब 100 दिनों से धरने पर बैठे गांव कोरियावास के ग्रामीणों का समर्थन किया। इस मौके पर सभा के प्रधान अभय यादव तथा उप प्रधान संजय यादव समेत सभा के अनेक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
इस बारे में यादव सभा महेंद्रगढ़ के प्रधान अभय यादव तथा उप प्रधान संजय यादव ने कहा कि शहीद राव तुलाराम ने 1857 की क्रांति में अंग्रेजों से लोहा लिया था। उनके नेतृत्व में दक्षिणी हरियाणा का पहला संग्राम लड़ा गया था। जिसमें पांच हजार से ज्यादा अनाम शहीद हो गए थे। जिसमें न केवल यादव, बल्कि सभी बिरादरी के लोग शामिल थे। इसलिए इस कॉलेज का नाम जनभावनाओं के अनुसार राव तुलाराम मेडिकल कॉलेज होना ही उचित है।
सभा के प्रधान अभयराम यादव ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के गांव कोरियावास की पंचायत ने 80 एकड़ जमीन मुफ्त दी है। वहीं कोरियावास के ग्रामीण इस कॉलेज का नाम राव तुलाराम के नाम से करवाना चाह रहे हैं। इसलिए सरकार को इस गांव के लोगों व पंचायत की मांग को मानना चाहिए। इस मौके पर सभा के अन्य पदाधिकारियों ने भी धरने को संबोधित किया।
नारनौल यादव सभा पहले दे चुकी समर्थन
जन्माष्टमी के अवसर पर नारनौल की यादव सभा पहले ही एक प्रस्ताव पास कर कोरियावास मेडिकल कॉलेज में नाम को लेकर चल रहे धरने को अपना समर्थन दे चुकी है। यादव सभा नारनौल के प्रधान विधायक ओमप्रकाश यादव का कहना है कि मेडिकल कॉलेज का नाम शहीद राव तुलाराम के नाम पर हो। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने गांव कोरियावास में बने मेडिकल कॉलेज का नाम महर्षि च्यवन मेडिकल कॉलेज रखा हुआ है। जिसका गांव कोरियावास के ग्रामीण विरोध कर रहे हैं तथा बीती पांच मई से धरने पर बैठे हुए हैं।