Haryana News: करोड़ों कमाने के लालच में गंवा दिए 2.34 लाख, मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार
आनंद भार्गव/हप्र, सिरसा, 4 अप्रैल
Haryana News: पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देश पर सिरसा की साइबर थाना पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए राजस्थान के चूरू जिले से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने टेलीग्राम एप के जरिये मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर केसुपुरा की एक महिला से 2.34 लाख की ठगी की थी।
साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनकर यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आदित्य चतुर्वेदी पुत्र रविंद्र चतुर्वेदी, निवासी वार्ड नंबर 6, गौशाला के पास, तहसील व जिला चूरू और मनीष शर्मा पुत्र गंगाधर शर्मा, निवासी वार्ड नंबर 4, गांव थैलासर, जिला चूरू के रूप में हुई है।
ऐसे दी गई थी ठगी को अंजाम
पीड़ित महिला ने शिकायत में बताया कि उसे एक अनजान मोबाइल नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने टेलीग्राम एप से जुड़ने और घर बैठे करोड़ों रुपये कमाने का लालच दिया। टास्क पूरे करने पर भारी कमाई का दावा किया गया। इसके बाद महिला के मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया, जिसे क्लिक करने पर वह टास्क से संबंधित टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ गई। महिला ने झांसे में आकर 2.34 लाख रुपये निवेश कर दिए। जब पैसे निकालने के लिए एक लिंक पर क्लिक किया गया, तो टेलीग्राम एप बंद हो गया और उसका संपर्क ठगों से टूट गया।
पहले भी हो चुकी है एक गिरफ्तारी
इस मामले में पुलिस पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। ताजा गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि पूछताछ कर और लोगों की संलिप्तता व ठगी की रकम की बरामदगी की जा सके।
इंस्पेक्टर दिनकर यादव ने बताया कि यह एक संगठित साइबर ठगी का नेटवर्क प्रतीत होता है। जांच अभी जारी है और जो भी व्यक्ति इस नेटवर्क से जुड़ा पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।